कोयला मंत्री के बयान 9.4.0 को पुनः लागू करना संभव नहीं है, पर कोलकर्मियों व ट्रेड यूनियनों में हड़कंप है. साथ ही राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) के अध्यक्ष सह धनबाद के पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शुक्रवार को धनबाद के सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कोयला मजदूरों के अधिकार से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा. एनसीडब्ल्यू-वन से ही मेडिकल अनफिट मामले में आश्रितों को नियोजन मिल रहा है. इसे किसी भी सूरत में बंद नहीं होने देंगे. इसके लिए हमारी यूनियन आंदोलन के लिए तैयार है. साथ ही अन्य सभी श्रमिक संगठनों से मामले में एकजुटता दिखाने की अपील करेंगे. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के महामंत्री ललन चौबे ने कहा कि पूर्व की तरह कोल इंडिया में मेडिकल अनफिट के तहत आश्रितों को नियोजन देने समेत 25 सूत्रों मांगों को लेकर 26 फरवरी को पूरे बीसीसीएल का कोयला डिस्पैच बंद करने की घोषणा की गयी थी. इस आलोक में बीसीसीएल डीपी व डिप्टी सीएलसी धनबाद के साथ वार्ता हुई. इसमें मेडिकल अनफिट मामले में गोल-मटोल जवाब देते हुए यूनियन को गुमराह करने का प्रयास किया. मौके पर एलएन भट्टाचार्या, राजेश्वर सिंह यादव, तपन पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, कमल दुबे, रामता पासवान, मणि भूषण तिवारी, वियन उपाध्याय, संजय सिंह, मुकेश राणा, पप्पू पांडेय आदि उपस्थित थे.
बीमार कोलकर्मियों के आश्रितों ने नौकरी के लिए जंतर-मंतर पर दिया धरना
बीसीसीएल, सीसीएल व इसीएल समेत कोल इंडिया की विभिन्न अनुषंगी कंपनियों के गंभीर रूप से बीमार कोलकर्मियों के आश्रितों ने शुक्रवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. वक्ताओं ने कहा कि कोल इंडिया के कर्मचारियों को पिछले करीब आठ वर्षों से मेडिकल अनफिट यानी 9.4.0 स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा है. इस कारण कोल इंडिया की सहायक कंपनी के करीब 722 कर्मचारी मेडिकल अनफिट होने के बावजूद उनके आश्रित नियोजन से वंचित है. जबकि मेडिकल अनफिट कर्मियों के आश्रितों को नियोजन देने की मांग कोल इंडिया इपेक्स जेसीसी व मानकीकरण कमेटी में भी उठया जा रहा है. कहा कि मामले में कोल इंडिया प्रबंधन सकारात्मक पहल नहीं करती है, तो हम अनिश्चितकालीन धरना देंगे. हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो हमारे पास आत्मदाह के अलावा कोई ओर रास्ता नहीं बचेगा. धरना देने वालों में अजय गुप्ता, गोरिल दास, सूर्य देव प्रसाद व पुषमा मांझी आदि शामिल है.
आश्रितों को मिला आप सांसद संजय सिंह का समर्थन
दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे गंभीर रूप से बीमार कोलकर्मियों के आश्रितों को आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का समर्थन मिला है. वह धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया. सांसद श्री सिंह ने कहा कि यह लड़ाई छोटी नहीं है. कामगार, यूनियन व नेतृत्वक दलों को एकजुटता दिखाना होगा. यह कर्मचारियों से जुड़ा मुद्दा है. इंटक नेता एसक्यू जामा ने भी धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन देने वहां पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News : मेडिकल अनफिट को लेकर ट्रेड यूनियनों में उबाल appeared first on Naya Vichar.