एसएनएमएमसीएच की सुरक्षा को लेकर परिसर के चारों ओर होने वाले चहारदीवारी निर्माण कार्य मैजिस्ट्रेट व पुलिस की मौजूदगी में होगा. सुरक्षा को लेकर प्रस्तावित चहारदीवारी निर्माण कार्य को लेकर मंगलवार को मैजिस्ट्रेट नारायण राम के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने साइट विजिट किया. इस दौरान सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी के अलावा भवन प्रमंडल व अस्पताल प्रबंधन के अधिकारी मौजूद थे. मैजिस्ट्रेट नारायण राम ने एसएनएमएमसीएच के साथ सुपर स्पेशियलिटी परिसर में होने वाली चहारदीवारी निर्माण कार्य का जायजा लिया. निर्णय हुआ कि मैजिस्ट्रेट व पुलिस की मौजूदगी में सुपर स्पेशियलिटी से सटे ओड़िया बस्ती के समीप चहारदीवारी खड़ी की जायेगी. इसके अलावा एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित दवा दुकानों के सामने चहारदीवारी खड़ी की जायेगी. अलग-अलग फेज में सभी कार्य करने का निर्णय लिया गया.
सुपर स्पेशियलिटी परिसर से हटेगा खटाल :
स्टीगेट से सुपर स्पेशियलिटी जाने वाले रास्ते में कुछ लोगों द्वारा खटाल का निर्माण किया गया है. मंगलवार को मैजिस्ट्रेट के साथ सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी उक्त स्थान पर पहुंच जायजा लिया. निर्णय हुआ कि योजना के दूसरे फेज में अतिक्रमण कर रह रहे खटाल को ध्वस्त किया जायेगा. इससे पूर्व जिला प्रशासन की ओर से जमीन खाली करने को लेकर खटाल संचालक को नोटिस भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News : मैजिस्ट्रेट व पुलिस की मौजूदगी में ओड़िया बस्ती व दवा दुकानों के सामने बनेगी चहारदीवारी appeared first on Naya Vichar.