Dhanbad News: बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर कमरमकदुमी रोड स्थित प्रिंस खान के गुर्गे अदनान उर्फ अंडा के घर भूली ओपी व बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने शनिवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज था और पुलिस पहले ही इश्तेहार की कार्रवाई कर चुकी है. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर कुर्की की प्रक्रिया की जा रही है.
मजिस्ट्रेट की निगरानी में हुई कुर्की :
भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई की गयी. जब पुलिस व मजिस्ट्रेट अंडा के घर पहुंचे तो पता चला कि उसका घर बंद है. इसके बाद उसके घर में लगा ताला तोड़ा गया और कुर्की की प्रक्रिया शुरू की गयी, लेकिन घर लगभग खाली पड़ा हुआ था और पुलिस ने वहां मिले थोड़े-बहुत सामानों को जब्त कर लिया.
मुहल्ला में लग गयी थी भीड़ :
कुर्की के दौरान मुहल्ला के लोगों का भीड़ लग गयी थी. आसपास के लोगों ने बताया कि अंडा के परिजन भी धनबाद छोड़ कर चले गये हैं और अंडा भी धनबाद में नहीं रहता है. वहीं पुलिस ने आसपास के लोगों बताया कि यदि किसी को अंडा की जानकारी हो तो वह पुलिस को सूचना दें.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: रंगदारी मामले में फरार प्रिंस के गुर्गा अदनान के घर पुलिस ने की कुर्की-जब्ती appeared first on Naya Vichar.