Dhanbad News: बीसीसीएल डुमरा गेस्ट हाउस में रविवार को आजसू पार्टी का बाघमारा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र पासवान तथा संचालन नरेश महतो ने किया. सर्वप्रथम पहलगाम हमले में मारे गये सैलानियों को श्रद्धांजलि दी गयी.
सभी पंचायतों में 10 दिनों में होगा कमेटी गठन
मुख्य अतिथि विधान सभा प्रभारी नवीन कुमार महतो कहा कि बाघमारा में आजसू पार्टी को सशक्त बनाया जायेगा. सभी पंचायतों व वार्डों के स्त्री-पुरुषों को पार्टी से जोड़ा जायेगा. सभी प्रभारियों को 10 दिनों के अंदर पंचायत व वार्ड कमेटी का गठन करने को कहा गया है. सम्मेलन में रोजगार व जनमुद्दों को लेकर संघर्ष का संकल्प लिया गया. बेरोजगारों को रोजगार देने, बीसीसीएल की परियोजनाओं से प्रभावित गांवों में सीएसआर के तहत पानी, बिजली, स्वास्थ्य व शिक्षा की व्यवस्था के लिए आजसू पार्टी प्रदर्शन करेगी.
इनकी रही उपस्थिति
सांसद प्रतिनिधि गौतम गौप, अमरदीप महतो, सचिन महतो, शिवा प्रसाद, अरुण महतो, नरेश प्रसाद महतो, विनोद कुमार सिंह, रतन लाल महतो, सुनील महतो, रुबी देवी, स्त्री प्रखंड सचिव प्रियंका कुमारी, मीना देवी, राधा देवी, सुमन कुमारी, यशोदा देवी, उर्मिला देवी, फूलमनी देवी, शत्रुघ्न महतो, किशुन महतो, मुकेश महतो, मनोज महतो, मिथिलेश चौहान, रोहित सिंह, रवि ठाकुर, अभय पासवान, रूपेश सिंह, जितेंद्र महतो, अजय महतो, हेमंत चौहान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: रोजगार व जनमुद्दों पर संघर्ष करेगी आजसू पार्टी appeared first on Naya Vichar.