Dhanbad news: धनबाद शहर के रांगाटांड़ स्थित श्रमिक चौक पर बौराये ट्रक ने मां-बेटी को कुचल दिया. इस घटना में सिंदरी की रहने वाली मां और उसकी छह वर्षीय बेटी की मौत हो गयी. जबकि बड़ी बेटी की जान मां ने ट्रक को सामने देख कर उसे धक्का देकर बचायी. घटना रविवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे की है. सिंदरी के कांड्रा नीचे बस्ती निवासी हेमा देवी (40 वर्ष) अपनी बड़ी बेटी जूही (10 वर्ष) व छोटी बेटी आरोही (छह वर्ष) के साथ ऑटो से श्रमिक चौक पहुंची. चौक पर उतर कर हेमा देवी अपनी दोनों बेटियों को लेकर ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन की ओर जा रही थी. इसी दौरान पूजा टॉकिज की ओर से तेज गति से बैंक मोड़ की ओर जा रहे ट्रक (एनएल 01 एजी 5644) श्रमिक चौक पहुंचा और मां और बेटियों को रौंदते हुए फरार हो गया. इस घटना में जहां मौके पर ही हेमा देवी की मौत हो गयी, वहीं उनकी छह वर्षीय बेटी आरोही गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों की मदद से घायल आरोही को एसएनएमएमसीएच भेजा गया. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने श्रमिक चौक कुछ देर के लिए जाम कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची धनबाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. बाद में मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा.
धकेल कर मां ने बचायी बड़ी बेटी की जान :
स्थानीय लोगों ने अनुसार मां अपनी बेटियों को लेकर श्रमिक चौक स्थित दुर्गा मंडप के पास ऑटो से उतरी. पैदल ही बेटियों के साथ रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ने लगी. छोटी बेटी आरोही को मां अपनी गोद में लेकर चल थी और बड़ी बेटी जूही अपनी मां का हाथ पकड़े हुए चल रही थी. श्रमिक चौक के दूसरी ओर पहुंचने पर तेजी से ट्रक अचानक सामने आने पर हेमा देवी ने अपनी बड़ी बेटी को धकेल कर उसकी जान बचायी.
आंखों के सामने मां की मौत देख सहम गयी थी जूही :
. हेमा अपनी दोनों बेटियों को साथ लेकर अपनी बहन के घर के तिलैया जाने के लिए निकली थी. आसनसोल-बनारस पैसेंजर से उन्हें कोडरमा जाना था. मृतका हेमा देवी के पति वासुदेव सिंह की मृत्यु करीब दो वर्ष पहले हो चुकी है. अपनी आंखों के सामने मां को ट्रक द्वारा कुचले जाने से हुई मौत देख बड़ी बेटी जूही सहम गयी थी. श्रमिक चौक पर बार-बार वह अपने मां के शव के पास पहुंच कर रो रही थी. लोगों के समझाने का उस पर कोई असर नहीं हो रहा था. मोबाइल से उसने रोते हुए अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटना के लगभग एक घंटे के बाद सिंदरी से परिजन पहुंचे और उसे साथ लेकर एसएनएमएमसीएच चले गये.
बैंक मोड़ में पकड़ाया ट्रक, चालक हिरासत में :
श्रमिक चौक पर मां-बेटी को कुचलने के बाद ट्रक बैंक मोड़ की ओर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने मोबाइल के जरिए घटना की सूचना पुलिस को दी. वायरलेस के जरिए पुलिस ने सूचना सभी थानों को उपलब्ध करायी. घटना के कुछ देर के अंदर उक्त ट्रक को बैंकमोड़ पुलिस ने पुराना बाजार स्थित डीएवी स्कूल के समीप पकड़ लिया. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं ट्रक को भी जब्त कर लिया.
सूचना पर अस्पताल पहुंचे सिंदरी विधायक :
घटना की सूचना मिलने पर सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो एसएनएमएमसीएच पहुंचे. उन्होंने घटना पर शोक जताया और परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया. मां और बेटी के शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम होने तक विधायक एसएनएमएमसीएच में ही रहे.
कांड्रा बस्ती में पसरा मातम, दो शिशु हो गये अनाथ :
धनबाद के श्रमिक चौक पर रविवार की सुबह सड़क हादसे में मां हेमा देवी व छोटी बेटी आरोही कुमारी (सुहानी) की मौत से सिंदरी की नीचे कांड्रा बस्ती में मातम पसरा है. मृतका हेमा के पति वासुदेव सिंह की मौत वर्ष 2021 में बीमारी से गयी थी. पति की मौत के बाद घर की स्थिति खराब हो गयी थी. हेमा देवी बीआइटी सिंदरी में भवन निर्माण कार्य में दैनिक मजदूरी कर अपने तीन बच्चों का भरण-पोषण कर रही थी. बड़ी बेटी गांव के प्रशासनी स्कूल में पढ़ती है, जबकि छोटी बेटी का नामांकन निजी स्कूल में कराया था, जबकि एकमात्र बेटा रघुवीर सिंह (18) चेन्नई में मजदूरी करता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वासुदेव सिंह चार भाई थे. पिछले 10 साल में किसी-न-किसी कारण से एक-एक कर चारों भाइयों की मृत्यु हो गयी है. मृतका के घर में फिलहाल कोई पुरुष सदस्य नहीं है. घर में ताला लटका है. गांव के लोग मदद में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad news: श्रमिक चौक पर बौराये ट्रक ने मां-बेटी को कुचला, मौत appeared first on Naya Vichar.