पीसी एंड पीएनडीटी कमेटी को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बायो मेडिकल वेस्ट मामले में सिविल सर्जन को शोकॉज किया है. वहीं घूसखोरी मामले के आरोपी सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक संजुत कुमार सहाय को अविलंब पद से हटाने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को हुई बैठक में उपायुक्त ने लिपिक को 24 घंटे के अंदर पद से हटाते हुए दूसरी जगह स्थानांतरण करने का निर्देश दिया. उसके स्थान पर नये लिपिक को जिम्मेवारी सौंपने को कहा है. बता दें कि सीएस कार्यालय के लिपिक संजुत कुमार सहाय और सिविल सर्जन पर एक सहिया द्वारा एक लाख रुपये घूस मांगने का आरोप है. इस संबंध में कांग्रेस नेता इजहार बिहारी ने पूर्व में उपायुक्त को शिकायत की थी. साथ ही उच्च न्यायालय में सीएस व लिपिक के खिलाफ रिट याचिका दायर की. इसपर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने तत्काल प्रभाव से लिपिक को पद से हटाने का निर्देश दिया है.
बायो मेडिकल वेस्ट मामले में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये सीएस :
बैठक के दौरान जिले में बायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन के संबंधित समीक्षा उपायुक्त ने की. इस दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सीएस से जिले के विभिन्न अस्पतालों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन के संबंधित जानकारी मांगी. सीएस द्वारा असंतोष जवाब मिलने पर उपायुक्त ने उन्हें शोकॉज किया है. साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन से संबंधित व्यवस्था दुरुस्त कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान उपायुक्त ने विगत दिनों विभिन्न अल्ट्रासाउंड सेंटर पर की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. जांच दल को हर कार्रवाई की वीडियोग्राफी करने, अल्ट्रासाउंड सेंटरों में औचक जांच करने, जिला सलाहकार समिति को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के संबंध में जागरूकता लाने के लिए कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सदस्यों को सेंटर का भौतिक सत्यापन करने, बिल्डिंग नक्शे की जांच करने, अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित अन्य बिंदुओं की जांच करने का निर्देश दिया. बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर, डॉ विकास राणा, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ शम्स तबरेज खान, डॉ गायत्री सिंह, डॉ नितु सहाय, डॉ राकेश इंदर सिंह, नीता सिन्हा, डीपीआरओ सुनील कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
झोलाछाप चिकित्सकों पर नकेल कसने के लिए बनी छह सदस्यीय कमेटी
जिले में झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा किये जा रहे अस्पताल, क्लिनिक व जांच घर के संचालन पर नकेल कसने के लिए उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इस टीम में जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, आइएमए व निजी क्षेत्र के चिकित्सकों को शामिल किया गया है. टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर के अलावा जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मंजू दास, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास कुमार राणा, गायनेकोलॉजिस्ट डॉ नीतू सहाय, साधन एनजीओ की नीता सिन्हा व रेडियोलॉजिस्ट डॉ शम्स तबरेज शामिल है. गठित टीम में शामिल अधिकारी ऐसे अस्पताल व चिकित्सकों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. सुरक्षा संबंधित आवश्यकता पड़ने पर टीम में शामिल अधिकारी संबंधित क्षेत्र के थाना से सहयोग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News : सीएस को शो-कॉज, कार्यालय के लिपिक काे हटाने का निर्देश appeared first on Naya Vichar.