अधिकारियों और कर्मियों ने ली स्वच्छता की शपथ
धनबाद.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर बीसीसीएल में विशेष अभियान 5.0 के क्रियान्वयन चरण की भव्य शुरुआत की गयी. इस अवसर पर कंपनी मुख्यालय कोयला भवन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने की. कार्यक्रम की शुरुआत के बाद सीएमडी श्री अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि हम स्वच्छता को केवल एक प्रशासनी अभियान या कार्यक्रम न मानकर इसे अपने आचरण, जीवनशैली और आदत का हिस्सा बनाएं. यदि हमें एक विकसित राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ना है, तो स्वच्छता को अपनी प्राथमिकता बनानी होगी. कार्यक्रम में निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज, महाप्रबंधक (विद्युत एवं यांत्रिकी) आरआर कर्ण, महाप्रबंधक (उत्खनन) एके दुबे, महाप्रबंधक (सिविल) अशोक कुमार, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) आनंद कुमार समेत बड़ी संख्या में मुख्यालय के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारी आदि थे.
मुख्यालय के साथ सभी क्षेत्रों में भी अभियान की शुरुआत
कार्यक्रम के साथ ही बीसीसीएल के सभी क्षेत्रों में इस अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई. सभी स्थानों पर अधिकारियों एवं कर्मियों ने स्वच्छता शपथ ली और इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया. गौरतलब है कि विशेष अभियान 5.0 का क्रियान्वयन चरण 2 से 31 अक्टूबर 2025 तक संचालित होगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा : सीएमडी appeared first on Naya Vichar.