सऊदी अरब ने हज यात्रा 2025 को लेकर एक बड़ा फैसला करते हुए 12 साल से कम आयु वाले बच्चों की हज यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब 12 साल तक के शिशु अपने माता-पिता के साथ हज पर नहीं जा पायेंगे. नया बाजार धनबाद स्थित ईदगाह मस्जिद के सदर जावेद खान ने बताया कि सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि हज के दौरान बढ़ती भीड़ को लेकर और बच्चों की सुरक्षा के कारणों से प्रशासन ने यह फैसला लिया है. हज कमेटी के फैसले के बाद 291 बच्चों की यात्रा पर प्रतिबंध लग गया है. इनमें दो झारखंड व चार बिहार के शिशु शामिल हैं.
14 अप्रैल के बाद वसूला जाना है शुल्क :
सेंट्रल हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी निर्देश में कहा है कि 2025 में हज यात्रा पर जानेवाले वैसे हज यात्री, जिन्होंने अपने 12 साल की आयु तक के बच्चों का यात्रा के लिए निबंधन व पैसे जमा करा दिये हैं, वे 14 अप्रैल तक पैसा वापस प्राप्त कर सकते थे. यात्रा आवेदन रद्द करने संबंधी कार्रवाई ऑनलाइन पूरी की जायेगी. 14 अप्रैल के बाद ऐसा करनेवालों से नियमानुसार कटौती शुल्क वसूला जायेगा. हज यात्रा में पहले बच्चों को ले जाने की अनुमति दी जाती थी, लेकिन भीड़ के कारण बच्चों के आने पर रोक लगा दी गयी है. तीर्थयात्रा के अनुभव को और अधिक सहज बनाने के लिए बच्चों को न लाने की सलाह दी गयी है. मंत्रालय ने कहा, हज यात्रा के दौरान भारी संख्या में बड़ी भीड़ को कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में इस दौरान छोटे बच्चों को गंभीर खतरा हो सकता है. इसलिए बच्चों की हज यात्रा पर रोक लगा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News : हज यात्रा 2025 पर सऊदी अरब प्रशासन का बड़ा ऐलान-12 साल से कम आयु वाले नहीं जा पायेंगे हज appeared first on Naya Vichar.