नवाचार और समर्पण का उत्सव संपर्क फाउंडेशन ने धनबाद जिला टॉप टीचर अवार्ड्स 2024-25 के तहत प्रशासनी स्कूलों में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट शिक्षकों, स्कूलों और ब्लॉकों को टॉप टीचर अवार्ड्स 2024-25 से सम्मानित किया. यह पहल प्रशासनी स्कूलों में नवाचारी शिक्षण और ‘स्मार्ट शाला व संपर्क टीवी’ जैसे संसाधनों के जरिए बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को आनंदमय बनाने के प्रयासों को पहचान देने के लिए आयोजित की गयी. पुरस्कार तीन श्रेणियों में दिये गये. बीएसएस बालिका उवि में आयोजित कार्यक्रम में तीन श्रेणियों में अवार्ड दिया गया. इसमें टॉप टीचर अवार्ड, टॉप स्कूल अवार्ड और टॉप ब्लॉक अवार्ड था. 27 शिक्षकों, 13 स्कूलों और पांच ब्लॉकों को सम्मानित किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने शिक्षकों को सम्मानित किया. मौके पर एडीपीओ आशीष कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार पांडे, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शंभू दत्त मिश्रा, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं चिन्हित विद्यालयों के सभी शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: 27 शिक्षकों, 13 स्कूलों और पांच ब्लॉकों को सम्मानित किया गया appeared first on Naya Vichar.