धनबाद.
बैंक मोड़ ओवरब्रिज को बंद कर बदले रूट पर वाहनों को चलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गयी सारी तैयारियों की पोल बुधवार को खुल गयी. बदले रूट पर जाम ने लोगों को बेहाल कर दिया. जाम छुड़ाने में ट्रैफिक जवानों के पसीने छूट गये. सबसे खराब स्थिति चीरागोड़ा सीओ कार्यालय से बरमसिया तक रही. दोपहर करीब एक बजे नया विचार टीम पहुंची, तो यहां चिलचिलाती धूप में जहां एक मिनट भी खड़ा रहना मुश्किल था, वहीं जाम में लोग घंटों फंसे रहे और गाड़ियां रेंगती रहीं. स्कूल वैन व बसों में सवार स्कूली बच्चों की सबसे खराब स्थिति थी. गर्मी व जाम से बेहाल लोग व्यवस्था को कोस रहे थे.
कैसे लगा जाम
चीरागोड़ा इएसआइ के पास सड़क पर एक ऑटो और वाहन आमने-सामने फंस गये. इसके बाद पूरा इलाका जाम फंस गया. स्थिति यह हो गयी कि ऑटो को साइड करने तक की जगह नहीं थी. एक ओर से सीओ कार्यालय झारखंड मोड़ तक तथा दूसरी ओर से बरमसिया तक जाम लग गया.
जाम छुड़ाने में जुटे रहे ट्रैफिक जवान
जाम छुड़ाने के लिए जगह-जगह पर ट्रैफिक जवानों को लगाया गया था, लेकिन इसके बावजूद जाम लगता रहा. इसके पीछे कुछ वाहन चालकों की मनमानी भी देखने को मिली. झारखंड मोड़ से बरमसिया तक जाम लगा हुआ था. वहीं दो जवान अभय सुंदरी स्कूल मोड़ पर खड़े थे. उन्हें जाम से कोई मतलब नहीं था, क्योंकि उनकी ड्यूटी चौक पर दी गयी थी. वहीं बरमसिया में लगाये गये ट्रैफिक जवान जाम में फंसे वाहनों को व्यवस्थित करने में लगे रहे. बरमसिया फ्लाइओवर पर जाम के बीच में खड़ा होकर वाहन चालकों को अपने साइड से चलने को कह रहे थे. लेकिन कुछ वाहन चालक अपनी मनमानी करते दिखे.
रणधीर वर्मा चौक पर लगता रहा जाम
रणधीर वर्मा चौक की स्थिति भी खराब रही. अलग-अलग समय में यहां भी जाम लगता रहा. इसमें सांसद ढुलू महतो का काफिला भी फंस गया. वहां मौजूद ट्रैफिक जवान ने एक तरफ से वाहनों को रोका. इसके बाद काफिला निकल पाया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Dhanbad News: 42 डिग्री तापमान के बीच जाम ने किया बेहाल, रेंगती रहीं गाड़ियां appeared first on Naya Vichar.