Diwali 2025: दीवाली का त्योहार हर साल धूमधाम और खुशियों के साथ मनाया जाता है. यह सिर्फ दीपों और रोशनी का पर्व नहीं है, बल्कि धन, समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक भी है. इस साल दीवाली 20 अक्टूबर 2025 को पड़ रही है. पारंपरिक मान्यता के अनुसार, इस दिन तिजोरी की सफाई और पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र में तिजोरी को घर की उत्तर दिशा में रखने की सलाह दी गई है, क्योंकि इसे कुबेर देवता की दिशा माना जाता है. सही दिशा और नियम के अनुसार तिजोरी रखने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है और घर में समृद्धि बनी रहती है.
तिजोरी की सफाई और पूजा
दिवाली के दिन तिजोरी को अच्छी तरह से साफ करें. तिजोरी से गंदगी और अनावश्यक चीज़ें निकाल दें. इसके बाद पूजा करें. पूजा में आप हल्दी, अक्षत और चावल का प्रयोग कर सकते हैं. इससे तिजोरी सकारात्मक ऊर्जा से भर जाती है और धन की ऊर्जा घर में बनी रहती है.
गुलाब-पंखुड़ियों वाली लाल पोटली
एक साफ लाल कपड़े में गुलाब की पंखुड़ियां, 1-2 सुपारी और कुछ सिक्के रखें. इसे छोटी पोटली में बांधकर दिवाली पूजा में रखें. पूजा खत्म होने के बाद इसे अपनी तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से धन के आने का मार्ग खुलता है.
श्रीयंत्र और लक्ष्मी प्रतीक
तिजोरी में श्रीयंत्र रखना अत्यंत शुभ माना गया है. यह घर में लक्ष्मी की कृपा बनाए रखता है. इसके साथ आप लक्ष्मी जी के चरणचिह्न, शंख या हल्दी की गांठ भी रख सकते हैं.
कौड़ी और चांदी के सिक्के
घर में समृद्धि और सुख-शांति के लिए तिजोरी में कौड़ी और चांदी के सिक्के रखें. इससे वित्तीय समस्याओं से मुक्ति मिलती है और धन-संपत्ति बढ़ती है.
लाल धागा या रिबन
पोटली और सिक्कों को लाल धागा या रिबन से बांधें. लाल रंग धन और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है.
नियमित देखभाल
सिर्फ दिवाली पर ही नहीं, बल्कि समय-समय पर तिजोरी की सफाई और पूजा करते रहें. इससे घर में धन की ऊर्जा और सकारात्मकता बनी रहती है.
सकारात्मक ऊर्जा और मंत्र
तिजोरी में रखी चीजों के पास हर दिन “ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं लक्ष्मी भूः” मंत्र का जाप करें. यह मंत्र धन, सुख और शांति बढ़ाने में मदद करता है.
ये भी देखें: आज मनाई जा रही है दिवाली, यहां देखें पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, आरती और पूजा सामग्री लिस्ट
तिजोरी में ज्यादा भारी या अनावश्यक चीजें न रखें. इसे हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखें. दिवाली पर सही दिशा, सफाई और पूजा करने से धन, खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा घर में बनी रहती है.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847
यह भी पढ़ें: Diwali 2025: दिवाली पर क्यों किया जाता है व्रत? जानिए इसकी धार्मिक मान्यता
ये भी पढ़ें: Diwali 2025 Upay: दिवाली पर मां लक्ष्मी का ऐसे करें घर में स्वागत, जानिए आसान उपाय
ये भी पढ़े: Ganesh Ji Ki Aarti
ये भी पढ़े: Maata Laxmi Mantra
ये भी पढ़े: Laxmi Ji Ki Aarti
The post Diwali 2025: तिजोरी में रखें ये 7 खास चीजें, हमेशा बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा appeared first on Naya Vichar.