Diwali Special Rangoli Design Photos: आज दिवाली का त्योहार है, इस दिन लोग अपने घर को फूलों और रंगोली से सजाते हैं. साथ ही तरह-तरह की डिश बनाते हैं और एक-दूसरे को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में अगर आप भी दिवाली की शाम में अपने घर, दुकान और मेन गेट पर रंगोली बनाने के लिए डिजाइन की तलाश कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको दिवाली स्पेशल सुंदर और सबसे यूनिक रंगोली डिजाइन दिखाएंगे. इसे आप आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं.
दिवाली स्पेशल रंगोली डिजाइन | Diwali Special Rangoli Design

स्वास्तिक, ओम और गणेश जी के चिन्ह वाली रंगोली घर में बहुत सुंदर लगती हैं. इसे आप अपने घर के द्वार, रूम और बालकनी में बना सकते हैं.
सुंदर रंगोली डिजाइन | Beautiful Rangoli Design

रंग-बिरंगे फूलों, ज्यामितीय आकारों और दीपक के डिजाइन से बनी ये रंगोली हर घर को त्योहार की रौनक से भर देती है. इस डिजाइन को आप आसानी से बिना किसी टूल्स के मदद से बना सकते हैं.

फ्लोरल रंगोली डिजाइन | Floral Rangoli Design

फूलों की पंखुड़ियों और पत्तियों से बनी ये रंगोली आपके मेन गेट पर बहुत सुंदर लगेगी. इसे आप फूलों और रंगों से तैयार कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Happy Diwali Wishes, Images: दिवाली पर अपनों के दिल में जगाएं खुशियों की रोशनी, यहां से भेजें सबसे प्यारे और दिल छू लेने वाली हार्दिक शुभकामनाएं
दीया थीम रंगोली डिजाइन | Diya Theme Rangoli Design

दीया और ज्योति के पैटर्न वाली रंगोली दिवाली पर बहुत शानदार लगती हैं. इसे बनाकर आप इसके ऊपर दीये भी लगा सकते हैं.
मोर वाली रंगोली डिजाइन | Peacock Rangoli Design

ग्लिटर, स्टोन, और रंगीन पाउडर का इस्तेमाल करके इन रंगोली डिजाइन को आप आसानी से दिवाली के इस खास मौके पर बना सकते हैं. बनने के बाद ये घर को बहुत सुंदर लुक देता है.
यह भी पढ़ें- Homemade Rangoli Colours For Diwali: बिना मार्केट जाए, घर पर ही तैयार करें दिवाली के लिए होममेड रंगोली कलर
The post Diwali Special Rangoli Design Photos: कम समय में बिना ज्यादा मेहनत किए बनाएं ये ब्यूटीफुल दिवाली स्पेशल रंगोली डिजाइन appeared first on Naya Vichar.