Diya Decoration Ideas: दिवाली के त्योहार पर घर को फूल, दीयों और लाइट से सजाया जाता है. हर कोई अपने घर को खूबसूरती से सजाने की सोचता है. अगर आप अपने घर को खास और आकर्षक तरीके से सजाना चाहते हैं तो आप मिट्टी के दीयों को डेकोरट कर सकते हैं. आप दीयों को अलग रंगों से सजा सकते हैं जिससे दिवाली डेकोरेशन और भी सुंदर लगे. आप इन दीयों से मेन डोर, बालकनी को सजा सकते हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ आसान और क्रिएटिव दीया डेकोरेशन आइडियाज. आप भी इन आइडियाज को ट्राई करें और दिवाली को खास बनाएं.
गोल्डन बेस पेंटेड दीये कैसे बनाएं?

मिट्टी के दीये को डेकोरट करने के लिए आप इसे गोल्डन कलर से पेंट कर सकते हैं. ये कलर दिखने में बेहद रॉयल और आकर्षक लगता है. आप दीये को लें और गोल्डन रंग से पेंट करें. इसे आप सूखने दें. सूखने के बाद इसमें दूसरे रंग से सुंदर डिजाइन को पेंट कर दें.
ग्लिटर वर्क दीये को कैसे करें तैयार?

आप ग्लिटर की मदद से भी दीयों को सजा सकते हैं. दीयों को सजाने के लिए ग्लिटर वर्क बहुत ही आसान और स्टाइलिश तरीका है. इसके लिए आप जिस रंग का ग्लिटर इस्तेमाल कर रहे हैं उस रंग से पहले दीये को पेंट कर लें. इसे सूखने दें और फिर गोंद को लगा दें और इस पर आप ग्लिटर को चिपका दें.
मोती से कैसे सजाएं?

आप दीये को मोती से भी सजा सकते हैं. सबसे पहले दीयों को पेंट कर लें. आप चाहें तो इसके ऊपर डिजाइन भी बना सकते हैं. इसके बाद आप मोती को इसके ऊपर चिपका दें. आप अलग-अलग साइज की मोती से इसे सजा लें.
मिरर वर्क से कैसे सजाएं?

आप छोटे मिरर के साथ दीये को सजा सकते हैं. आप दीये को पेंट कर लें. इसमें आप ग्लिटर को चिपका दें. इसके बाद आप इसमें छोटे मिरर को लगा दें. आप इसमें मिरर की मदद से छोटे डिजाइन भी बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Balcony Decoration For Diwali: दिवाली पर बालकनी की डेकोरेशन देख ठहर जाएगी सब की नजरें, इन तरीकों से सजाएं
यह भी पढ़ें- Diwali Decoration: साफ सफाई के बाद घर सजाने की टेंशन को करें दूर, दिवाली डेकोरेशन के लिए इन यूनिक आइडियाज का करें इस्तेमाल
The post Diya Decoration Ideas: दिवाली डेकोरेशन के लिए अपने हाथों से सजाएं दीये, इन आइडियाज को करें ट्राई appeared first on Naya Vichar.