Doctors Strike In Deoghar: देवघर-शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कुंदन कुमार के साथ बीते दिनों हुई मारपीट की घटना के बाद से ही चिकित्सकों में आक्रोश है. घटना के खिलाफ राष्ट्रीय हिंदुस्तानीय चिकित्सा संघ (आइएमए) और झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (झासा) के चिकित्सकों ने घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को कार्य बहिष्कार किया. जिलेभर के 250 चिकित्सक बुधवार की सुबह आठ बजे से हड़ताल पर चले गए. इस दौरान जिले के सभी प्रशासनी और निजी अस्पतालों और क्लिनिकों की ओपीडी सेवा पूरी तरह से बंद रही. हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखा गया, ताकि गंभीर मरीजों का तत्काल इलाज किया जा सके.
हड़ताल से छोटे शिशु और बुजुर्गों को हुई परेशानी
हड़ताल के समर्थन में जिला इंडियन डेंटल एसोसिएशन, फिजियोथेरेपी एसोसिएशन और स्वास्थ्य कर्मचारी भी साथ में आए. जिले में चिकित्सकों के हड़ताल पर रहने के कारण जिले के विभिन्न अस्पतालों में ओपीडी सेवा होने के कारण जिला में करीब 6,000 मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पायी. हालांकि कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं मिली. इन मरीजों को ओपीडी सेवा नहीं मिलने के कारण मरीजों को वापस लौटना पड़ा. इसमें सबसे अधिक परेशानी छोटे शिशु और बुजुर्गों को हुई.
करीब 250 मरीजों का इमरजेंसी में हुआ इलाज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सदर अस्पताल में प्रतिदिन करीब 600 मरीजों की जांच और इलाज किया जाता है. जिसमें करीब 250 मरीजों का ही इमरजेंसी में इलाज हो सका. इसके अलावा जिले के अन्य अनुमंडल अस्पतालों और सीएचसी समेत निजी क्लिनिक व अस्पतालों में करीब पांच हजार मरीजों को ओपीडी सेवा दी जाती है, लेकिन ओपीडी सेवा बंद रहने के कारण इन सभी को भी वापस लौटना पड़ा. इसके अलावा इमरजेंसी में भी मरीज पहुंचते हैं. इमरजेंसी में मरीजों का इलाज चिकित्सकों ने किया. इतना ही नहीं हड़ताल के कारण चिकित्सकों ने न केवल ओपीडी सेवा बंद रखी. कुछ अस्पतालों में सर्जनों ने माइनर ऑपरेशन को भी टाल दिया, जिससे मरीजों और उनके परिवारों को काफी परेशानी हुई.
ये भी पढ़ें: Instagram पर दोस्ती फिर प्यार, Seema Haider की तरह सरहद पार, दिव्यांग प्रेमी से किया निकाह
The post Doctors Strike In Deoghar: देवघर के 250 डॉक्टर रहे हड़ताल पर, 6 हजार मरीज ओपीडी से लौटे appeared first on Naya Vichar.