Donald Trump Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने का फैसला लिया है. जिसके बाद चीन, मेक्सिको और कनाडा ने अमेरिका पर पलटवार किया है. तीनों देशों ने अमेरिका पर जवाबी कार्रवाई करने का फैसला लिया है. नये ट्रैफिक लागू करने के ट्रंप के फैसले के बाद व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ गई है.
ट्रंप ने आर्थिक आपातकाल की घोषणा की
डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से सभी आयात पर 10 प्रतिशत, मेक्सिको और कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने के लिए आर्थिक आपातकाल की घोषणा की है. कनाडा से तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली पर 10 प्रतिशत की दर से कर लगाने का फैसला लिया गया है. अब अगर ये देश भी जवाबी शुल्क लगाते हैं, तो अमेरिका के पास इन दरों को और बढ़ाने का विकल्प होगा. इससे स्थिति और भी खराब हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Trade War : डोनाल्ड ट्रंप ने रुला दिया कनाडा को? ग्लोबल इकोनॉमी होगी उथल-पुथल
कनाडा ने अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का लिया फैसला
ट्रंप के फैसले पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कड़े लहजे में कहा, उनका देश शराब और फलों सहित 155 अरब डॉलर तक के अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाएगा.
मेक्सिको ने भी जवाबी शुल्क लगाने का लिया फैसला
मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने भी जवाबी शुल्क लगाने का आदेश दिया है. चीन ने ट्रंप की कार्रवाई पर WTO में मामला दायर करने का फैसला लिया है.
The post Donald Trump Tariff: कनाडा, चीन और मेक्सिको ने अमेरिका पर तरेरी आंख, ट्रंप के टैरिफ पर छिड़ सकती है जंग appeared first on Naya Vichar.