•मुआवजे की मांग को लेकर चार घण्टे से सड़क जाम
•चार बच्चों के सर से उठा पिता का साया
नया विचार समस्तीपुर- समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के भट्टी चौक पर अनियंत्रित तेज रफ्तार मिल्क वेन ने मोटरसाइकिल सवार को दो मजदूर को मारी ठोकर । जिसमें एक मजदूर की घटनास्थल पर ही हुई मौत,दूसरा जख्मी जिसे स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में भर्ती कराया जहां स्थिति नाजुक देखते हुए उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया ।मौत से गुस्साए लोगों ने उक्त गाड़ी के सीसे तोड़े ।सूचना पर पहुंची पुलिस । मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मधुरपुर टारा वार्ड 14 निवासी सुरेश महतो के 32 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और जख्मी उसी गांव के सन्तोष कुमार के रूप में हुई हैं ।बताया जाता हैं कि यह दोनों शौचालय निर्माण के लिए रिंग बनाने का कार्य करता हैं । आज शौचालय निर्माण की टंकी बिठाने के लिए चकमेहसी जा रहा था । इस दौरान भट्टी चौक के पास अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी ।मृतक के स्वजन बताते हैं कि यह घर मे कमाने वाला एक ही सदस्य था ।इसके चार शिशु हैं ।जिसके तीन लड़की और एक लड़का हैं ।शौचालय का टँकी का रिंग बिठाने का काम करता हैं ।वही आज भी रिंग बिठाने जा रहा था ।उसके स्वजन और स्थानीय लोगों ने शव के साथ भट्टी चौक दरभंगा समस्तीपुर मुख्य सड़क जाम कर मुआबजे की मांग कर रहें हैं ।चार घण्टे से सड़क जाम होने की बजह से वाहनों की लगी हैं लंबी कतार । सूचना पर पहुंचे चकमेहसी और कल्याणपुर थाने की पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है । चकमेहसी थाना अध्यक्ष संतोष यादव का बताना है कि भट्टी चौक के पास 10:00 बजे एक अनियंत्रित दूध वाली गाड़ी ने ठोकर मार दी जिसमें एक की मौत हो गई है और दूसरा जख्मी है लोग सड़क जाम कर रखे हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं ।