Dream 11 : रांची-ड्रीम 11 से रातोंरात किस्मत बदल रही है. झारखंड के कई युवा करोड़पति बन चुके हैं. ड्रीम 11 में टीम बनाकर इन्होंने बड़ी रकम जीत ली है. चतरा का दर्जी शाहिद पहला युवा नहीं है, बल्कि इससे पहले हजारीबाग और गिरिडीह के युवाओं की भी किस्मत चमक चुकी है. ये भी करोड़पति बन चुके हैं. आइए जानते हैं कि ड्रीम 11 ने किन-किन युवकों को करोड़पति बनाया. हालांकि ये जोखिमभरा स्पोर्ट्स है. हर विजेता लोगों को आगाह करता है कि काफी सोच-समझकर इसे स्पोर्ट्सें, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता है.
चतरा के दर्जी की रातोंरात चमकी किस्मत
चतरा जिले का एक दर्जी रातोंरात करोड़पति बन गया. उसकी किस्मत यकायक बदल गयी. ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर उसने तीन करोड़ रुपए जीत लिए. सिर्फ 49 रुपए से उसने बड़ी रकम जीत ली है. मार्च 2025 में उसे यह सफलता मिली है. दर्जी का नाम शाहिद है. वह चतरा शहर के दर्जी बिगहा का रहनेवाला है. इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के पांचवें मुकाबले पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में उसने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर किस्मत आजमायी और तीन करोड़ रुपए जीत लिए. वह कहता है कि करोड़पति बनना किसी सपने से कम नहीं है.
हजारीबाग के आठवीं पास सोनू की बदल गयी थी किस्मत
ड्रीम इलेवन से हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड की भराजो पंचायत के करमाटांड़ का सोनू कुमार करोड़पति बन चुका है. आठवीं पास सोनू ने 2023 में ड्रीम इलेवन ऐप पर टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीत लिए थे. उसकी किस्मत रातोंरात ऐसी चमकी कि वह करोड़पति बन गया. सोनू लंबे समय से ड्रीम इलेवन ऐप पर टीम बनाता था, लेकिन सफलता नहीं मिलती थी. एक बार किस्मत ने उसका साथ दिया और वह करोड़पति बन गया. हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान के मैच में टीम से प्लेयर्स को चुनकर 49 रुपए की टीम बनाकर एक करोड़ रुपए जीत लिए थे. सोनू ने इस मैच में 49 रुपए की कुल चार टीम ड्रीम इलेवन पर बनायी थी. इसमें तीन टीमों में वह नहीं जीता, वहीं एक टीम में वह टैली बोर्ड में टॉप पर रहा और एक करोड़ जीत लिया.
गिरिडीह के कुंदन भी बन चुके हैं करोड़पति
गिरिडीह जिले के गावां के रहनेवाले के कुंदन कुमार मोदी भी रातोंरात करोड़पति बन गए थे. महज 49 रुपए लगाकर इन्होंने एक करोड़ रुपए जीत लिए थे. 2023 में उन्हें ये कामयाबी ड्रीम 11 से मिली थी. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में टीम बनाकर इन्होंने राशि जीती थी. कुंदन ने बताया था कि लंबे समय से वे ड्रीम 11 में टीम बना रहे थे. उस दिन उन्होंने पांच टीम बनायी थी. इनमें एक नंबर की टीम से उन्होंने बड़ी जीत हासिल की और एक करोड़ रुपए जीत लिए.
ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति
जोखिमभरा है स्पोर्ट्स, सोच-समझकर स्पोर्ट्सें-विजेता
ड्रीम 11 विजेताओं ने हमेशा जीत पर खुशी जाहिर की है, लेकिन लोगों को आगाह भी किया है कि ये जोखिमभरा स्पोर्ट्स है. सोच-समझकर ही स्पोर्ट्सें, नहीं तो भारी नुकसान हो सकता है. इसलिए काफी सतर्कता से इसे स्पोर्ट्सने की जरूरत है. लापरवाही या लालच में जमापूंजी डूब सकती है. इसलिए स्पोर्ट्सने से पहले अच्छी तरह सोच लें.
ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़
The post Dream 11 : झारखंड में दर्जी की ही रातोंरात नहीं चमकी किस्मत, आठवीं पास से लेकर ये बन चुके हैं करोड़पति appeared first on Naya Vichar.