Dry Day in Ranchi: राजधानी रांची में गांधी जयंती और दशहरा के अवसर पर 2 अक्टूबर को शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. इस दिन सभी खुदरा उत्पाद दुकानें, बार, रेस्तरां, क्लब, माइक्रो ब्रिवरी सहित झारखंड राज्य बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित सभी देशी व विदेशी शराब की दुकानें और कैंटीन परिसर पूर्णतः बंद रहेंगे. जिला प्रशासन ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
2 अक्टूबर को ड्राई डे
2 अक्टूबर को ड्राई डे के दौरान किसी भी प्रकार से शराब की बिक्री और परिवहन करने पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. इस दौरान अगर कोई भी शराब दुकान, बार, रेस्तरां, क्लब समेत अन्य जगहों पर किसी भी प्रकार से शराब की बिक्री करते हुए पाये जाने पर, उक्त दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें
दुर्गा पूजा 2025 के लिए झारखंड पुलिस ने जारी किये निर्देश, सबको करना होगा पालन
झारखंड पवेलियन में लोगों को लुभा रहे रागी के लड्डू, मशरूम का अचार
दुर्गा पूजा में बारिश डालेगा खलल, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, 3 अक्टूबर तक हो सकती है वर्षा
The post Dry Day: रांची में इस दिन बंद रहेगी शराब की सभी दुकानें, बार और क्लब में भी नहीं छलकेंगे जाम appeared first on Naya Vichar.

