Earthquake Tremor: चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी तटों पर शुक्रवार को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.4 दर्ज की गई. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसकी जानकारी दी है. भूकंप के बाद चिली ने दक्षिण में मैगलन जलडमरूमध्य के सम्पूर्ण तटीय भाग के लोगों के लिए जगह छोड़ने का अलर्ट जारी किया है. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. लोगों से अपील की गई है कि तटीय इलाके से दूर हो जाएं.
Notable quake, preliminary info: M 7.4 – 219 km S of Ushuaia, Argentina https://t.co/QzqRooM4PK
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) May 2, 2025
रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई भूकंप की तीव्रता
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का झटका समुद्र के अंदर आया. इसके कारण आसपास के कई इलाकों में हलचल महसूस की गई. भूकंप का केंद्र चिली और अर्जेंटीना के दक्षिणी किनारों के करीब समुद्र में था. यह अत्यधिक तीव्रता वाला भूकंप था. हालांकि अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई समाचार नहीं मिली है. लोगों से अपील की गई है कि वो सावधानी बरतें.
The post Earthquake Tremor: अर्जेंटीना और चिली दक्षिणी तटों पर तेज भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई तीव्रता appeared first on Naya Vichar.