जादूगोड़ा. एचसीएल की केंदाडीह माइंस के लीज नवीकरण से संबंधित ग्रामों में अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर कुलामारा गांव में ग्रामसभा हुई. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान चितरंजन सिंह ने की. कुलामारा गांव में केंदाडीह मांइस के लिए 1.490 हेक्टेयर वन भूमि के अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए चर्चा की गयी. इस दौरान ग्राम प्रधान चितरंजन सिंह ने मांग की कि कोर कमेटी में ग्राम प्रधान और वन अधिकार समिति को रखा जाये. केंदाडीह खनन परियोजना में सहभागिता के अनुसार गांव के बेरोजगारों को रोजगार दिया जाये, सामाजिक दायित्व के तहत पेयजल, लाइट समेत मूलभूत समस्याओं का निदान पूर्ण किया जाये. इसके बाद ही प्रमाण पत्र दिया जायेगा. केंदाडीह माइंस को लीज मिले, इसके लिए हम सब ग्रामीण समर्थन करते हैं. एचसीएल के डीजीएम दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीणों की मांगों को सीएसआर के तहत पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. केदाडीह माइंस चालू होने से क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा.
बेरोजगारों को रोजगार दे प्रबंधन : सोमा पूर्ति
वन अधिकार समिति की अध्यक्ष सोमा पूर्ति ने कहा कि सबसे पहले प्रबंधन गांव के बेरोजगारों को रोजगार दे, ताकि गांव के युवा पलायन ना करें. वहीं कोर कमेटी में ग्राम प्रधान और वन अधिकार समिति के लोगों को रखा जाये. इससे पहले कोर कमेटी में पंचायत प्रतिनिधि को रखा गया था. ग्राम प्रधान को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी थी. यह गलत है.
राखा बाजार का सौंदर्यीकरण किया जाये : मुखिया
माटीगोड़ा पंचायत के मुखिया बॉबी मार्डी ने कहा कि राखा बाजार का सौंदर्यीकरण और शेड का निर्माण किया जाये, युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने, पेयजल की व्यवस्था, स्वास्थ्य की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, स्कूल में डेस्क, बेंच, चेकडैम, कम्प्यूटर की व्यवस्था, स्मार्ट क्लास की व्यवस्था, स्थानीय भेंडरों का रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाये.
ग्राम सभा में ये हुए शामिल
ग्रामसभा में एचसीएल के डीजीएम दीपक श्रीवास्तव, सीनियर मैनेजर माइंस सतेन्द्र कुमार, अमतुल्ला खान, सुमित एक्का, साकेत सिन्हा, साहनी सिन्हा, कासु हांसदा, अजित किस्कु, विमलेन्दु बैठा, प्रखंड से उप निरीक्षक कन्हाई लाल हांसदा शामिल थे. वहीं ग्रामीणों की ओर से ग्राम प्रधान चितरंजन सिंह, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष सोमा पूर्ति, सचिव सुशेन कालिंदी, मुखिया बॉबी मार्डी, राम पूर्ति, पोंडे बोदरा, सिंहराई पूर्ति, मांझी सुंडी, मंगल पूर्ति आदि सैकडों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post East Singhbhum News : कोर कमेटी में ग्राम प्रधान व वन अधिकार समिति को रखा जाये appeared first on Naya Vichar.