बहरागोड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन गुरुवार (एक मई) को बहरागोड़ा के दौरे पर पहुंचे. फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव के नेतृत्व में भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ संगठन की मजबूती पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर से पार्टी को मजबूत करने की आवश्यकता है. उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर गहरी चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अब कोल्हान में भी घुसपैठ जारी है. आने वाले दिनों में झारखंड के लिए गंभीर खतरा बन सकता है. हमें एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने जन आंदोलन के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि पार्टी की ताकत जमीनी कार्यकर्ता हैं. इन्हीं की बदौलत संगठन को मजबूती मिलेगी.
मौके पर चंडी चरण साव, कुमार गौरव पुष्टि, गौरीशंकर महतो, राजकुमार कर, सौमित्र ओझा, श्रीवत्स घोष, चंदन सीट, पिकलू घोष आदि उपस्थित थे. इसके बाद सामूहिक विवाह में शामिल हुए.
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने का खुलासा हो
चाकुलिया में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्गत मामले को पूर्व सीएम ने गंभीर मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि एक विशेष समुदाय के 100 से अधिक जन्म प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से जारी किये गये हैं. इस मामले का निष्पक्ष जांच कर संबंधित दोषियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की जाये.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post East Singhbhum News : कोल्हान में भी बांग्लादेशी घुसपैठ बढ़ा, कार्यकर्ता एकजुट हों : चंपाई सोरेन appeared first on Naya Vichar.