चाकुलिया. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने मंगलवार को चाकुलिया की बीडीओ आरती मुंडा व अंचल अधिकारी नवीन पूर्ति से उनके कार्यालय में मुलाकात की. डॉ गोस्वामी ने माटियाबांधी पंचायत से फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनवाने वाले 106 लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यहां मामला गंभीर है. माटियाबांधी पंचायत में निवास नहीं होने के बावजूद फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनवाना जालसाजी व प्रशासनी दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ साइबर क्राइम का मामला है. बीडीओ से चाकुलिया प्रखंड की सभी पंचायतों में वर्ष 2024 में निर्गत सभी जन्म प्रमाण पत्रों की जांच की मांग की. यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है.
पीएम आवास व निजी घर के लिए सस्ती दर पर बालू मिले
चाकुलिया के सीओ नवीन पूर्ति से मिलकर डॉ गोस्वामी ने कहा कि पीएम आवास व निजी घर बनाने के लिए सस्ते दरों पर बालू मुहैया कराया जाये. गांव के लोगों को पीएम आवास व घर बनाने को बालू नहीं मिल रहा है. सुवर्णरेखा नदी के किनारे स्थित गांवों के लोगों को पीएम आवास के लिए बालू नहीं मिलता है. दूसरी ओर प्रतिदिन बड़ी संख्या में हाइवा से अवैध रूप से बालू की तस्करी हो रही है. मौके पर हरिसाधन मल्लिक, राजीव महापात्र, बनमाली दास , महादेव महतो, उत्तम मुर्मू, संदीप चांद, हिमांशु बेरा, दिपेश पोलाई, मुन्ना हिंदुस्तानी, परिमल दास तथा रोहित पति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post East Singhbhum News : फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में 106 लोगों पर आपराधिक मुकदमा दर्ज हो : डॉ गोस्वामी appeared first on Naya Vichar.