घाटशिला. आइसीसी वर्कर्स यूनियन मऊभंडार ने मजदूर दिवस पर गुरुवार की शाम स्व बासुकी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया. एचसीएल-आईसीसी के इकाई प्रमुख एसएस सेठी समेत अतिथियों ने दिवंगत मजदूरों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि मजदूर राष्ट्र की रीढ़ होते हैं. उनके परिश्रम और योगदान के बिना देश की तरक्की की कल्पना नहीं की जा सकती है. श्री सेठी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम श्रमिकों के सम्मान का प्रतीक के साथ नयी पीढ़ी को उनके योगदान से परिचित कराने का प्रभावी माध्यम है. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाना सराहनीय पहल है.
यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव और महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आज के दिन हमें मजदूरों को याद करना है. राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सराहने की जरूरत है. कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने गणेश वंदना से की. बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए बच्चों ने प्रभावशाली झांकी प्रस्तुत की. इस दौरान स्थानीय बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
मौके पर डीजीएम प्रोजेक्ट माइंस दीपक श्रीवास्तव, एजीएम वर्क्स अनिल गुप्ता, सनत काल्टू चक्रवर्ती, जयंत उपाध्याय, भुवनेश्वर तिवारी, स्व बासुकी सिंह की पत्नी इंदु देवी, एनके राय, काशु हांसदा, महमूद अली आदि उपस्थित थे.
मऊभंडार में मजदूर दिवस पर शिविर, 62 यूनिट रक्त संग्रह
मऊभंडार आइसीसी वर्कर्स यूनियन कार्यालय परिसर में गुरुवार को मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर में 62 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. शिविर का उद्घाटन आइसीसी के कार्यपालक निदेशक सह इकाई प्रमुख श्याम सुंदर सेठी ने किया. जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉ एलबी सिंह ने सहयोग किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान वास्तव में जीवनदान है. इसकी एक-एक बूंद नयी जिंदगी दे सकती है. स्त्री परमजीत कौर ने रक्तदान किया. यूनियन के सदस्यों ने शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि दी. एटक का झंडा फहराया गया.
यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव और महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि हमारी यूनियन हमेशा श्रमिक हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रही है. मौके पर यूनियन अध्यक्ष बीरेंद्र नारायण सिंहदेव, महासचिव ओम प्रकाश सिंह, सहायक सचिव जयंत कुमार उपाध्याय, एनके राय, डॉ डीडी बर्मन, काशू हांसदा, महमूद अली, संजय सिंह, संतोष दास समेत यूनियन के कार्यकारिणी सदस्य सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post East Singhbhum News : मजदूरों के बिना राष्ट्र की तरक्की संभव नहीं : एसएस सेठी appeared first on Naya Vichar.