ED raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पटना जोनल कार्यालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग(पीएमएलए) के मामले में गुरुवार को पटना में सात स्थानों छापेमारी की गई थी.छापेमारी भवन निर्माण विभाग के मुख्य और कार्यपालक अभियंता,वित्त विभाग के संयुक्त सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यपालक अभियंता,बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बीयूआइडीसीओ) उप परियोजना निदेशक, बिहार चिकित्सा सेवा और आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) के डीजीएम (परियोजनाएं) और डीजीएम के यहां की गई थी. इन सभी अधिकारियों के आवासीय परिसरों की तलाशी में लगभग 11.64 करोड़ नगद, बड़ी संख्या में संपत्ति से संबंधित दस्तावेज रिश्वत के पैसे के बंटवारे से संबंधित दस्तावेज और कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए. इडी के अनुसार यह छापेमारी भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद आइएएस अधिकारी संजीव हंस और अन्य के मामले में की गई थी.
टेंडर मैनेज करने और बिल पास करने के लिए ली गई थी मोटी रकम
इडी की सूत्रों का कहना है कि एक खास ठेकेदार के लिए टेंडर मैनेज करने और मदद करने के लिए मोटी रकम ली गयी थी. वहीं, बिल क्लीयरेंस करने के नाम पर भी घूस की राशि ली गई थी.इडी ने पटना के एक ठेकेदार रिशु श्री सहित कई ठेकेदारों के बिलों को मंजूरी देने के लिए रिश्वत ली गई थी.
इसे भी पढ़ें: Bihar: गड़बड़ी की तो खैर नहीं, बिहार में चप्पे-चप्पे पर राज्य और केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई
इन अधिकारियों के यहां इडी ने की थी छापेमारी
निर्माण विभाग की मुख्य अभियंता तारणी दास, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव मुमुक्षु चौधरी, नगर विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार सिंह, बीयूआइडीसीओ के उप परियोजना निदेशक अयाज अहमद, बीएमएसआइसीएल के डीजीएम (परियोजनाएं) सागर जायसवाल, बीएमएसआइसीएल के डीजीएम विकास झा, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता साकेत कुमार के घर इडी ने छ्पेमारी की.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
कहां से इडी को मिली लीड
छापेमारी भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद आइएएस अधिकारी संजीव हंस और अन्य के मामले की जांच के दौरान इडी को टेंडर मैनेज करने और बिल पास करवाने में मोटी रकम के लेनदेन की जानकारी मिली.उसके बाद इडी के इस जानकारी को पुख्ता करने के लिए अपने नेटवर्क को तेज कर दिया. इडी के सूत्रों का कहना है कि पुख्ता जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को छापेमारी की गई थी.
इसे भी पढ़ें: गया के लोगों को मिली एक और सौगात, 30 किमी की दूरी घटकर रह जाएगी महज 5 किमी
इसे भी पढ़ें: बिहार में हर पैक्स में खुलेंगे जन औषधि केंद्र, बैंकिंग सेवाओं का भी होगा विस्तार, प्रशासन का बड़ा फैसला
The post ED raid: पटना में चीफ इंजिनियर के खिलाफ कहां से मिली लीड, हो गया खुलासा, पास से मिले 11.64 करोड़ कैश appeared first on Naya Vichar.