रांची. अखिल हिंदुस्तानीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (उच्च शिक्षा संवर्ग) की दो बैठक केंद्रीय विवि झारखंड (सीयूजे) अौर बिरसा कृषि विवि (बीएयू) में हुई. बैठक में वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने शिक्षकों को हिंदुस्तानीय ज्ञान परंपरा, विरासत और हिंदुस्तानीय मूल्यों के संरक्षण-संवर्धन के लिए काम करने तथा गुरु-शिष्य परंपरा को सुदृढ़ करने पर बल दिया. झारखंड के प्रांतीय महासचिव डॉ अभय कृष्ण सिंह भी बैठक में उपस्थित थे. जिसमें दोनों विवि के लिए महासंघ की इकाई का गठन किया गया. इसके तहत सीयूजे में डॉ राजेश कुमार अध्यक्ष, डॉ प्रज्ञान पुष्पांजलि अौर रश्मि वर्मा उपाध्यक्ष, डॉ प्रणय पाराशर महामंत्री तथा डॉ नरेश बुरला कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं. कार्यकारिणी सदस्य में डॉ किरण जलेय, डॉ डाली राम बुरादा एवं डॉ शांति स्वरूप महतो शामिल हैं. वहीं बीएयू में डॉ नंदिनी कुमारी अध्यक्ष, डॉ प्रज्ञा कुमारी एवं डॉ अरविंद कुमार सिंह उपाध्यक्ष, डॉ अनिल कुमार महामंत्री तथा डॉ शिवम मिश्र कोषाध्यक्ष बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Education News : सीयूजे व बीएयू में अखिल हिंदुस्तानीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का गठन appeared first on Naya Vichar.