Ek Deewane Ki Deewaniyat Day Box Office Collection Day 1: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर रोमांटिक फिल्म एक दीवाने की दीवानियत आखिरकार आज, 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मिलाप मिलन जवेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म रिलीज से पहले ही अपने इमोशनल ट्रेलर और संगीत के चलते काफी चर्चा में रही थी. अब जब फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है, तो दर्शकों में उत्साह और बढ़ गया है. ऐसे में आइए आपको रिपोर्ट बताते हैं.
एक दीवाने की दीवानियत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

Sacnilk की शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दोपहर 3 बजे तक लगभग ₹4.07 करोड़ की कमाई कर ली थी. शाम के शोज के बाद ओपनिंग डे कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद है.
हालांकि, इसे आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी थामा से, जो इसी दिन रिलीज हुई है, से बड़ी टक्कर मिल रही है. इसके अलावा, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ भी सिनेमाघरों में मजबूती से बनी हुई है, जिससे एक दीवाने की दीवानियत के लिए कॉम्पटीशन और बढ़ गया है.
कहानी और फिल्म की खासियत
मिलाप जवेरी की निर्देशित एक दीवाने की दीवानियत प्यार, जुनून और दिल टूटने की भावनाओं को बेहद खूबसूरती से पेश करती है. फिल्म का टाइटल ही इस बात की झलक देता है कि कहानी प्यार के उस पागलपन के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक व्यक्ति को उसकी सीमाओं तक ले जाता है.
फिल्म में हर्षवर्धन राणे एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में हैं जो अपने प्यार के लिए हर हद पार कर देता है. वहीं, सोनम बाजवा का किरदार उसके जीवन की प्रेरणा और दर्द दोनों बन जाता है. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Aneet Padda Horror Film: रोमांटिक ‘सैयारा’ के बाद अनीत पड्डा अब हॉरर अवतार में, नई फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ हुई अनाउंस, रिलीज डेट जानें
The post Ek Deewane Ki Deewaniyat Day Box Office Collection Day 1: हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की फिल्म पास या फेल? ओपनिंग डे कलेक्शन से खुली पोल appeared first on Naya Vichar.