नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के गावपुर स्थित काली स्थान के समीप गोस्वामी मठ में बिजली के खंभे नहीं रहने के कारण हरे पेड़ में तार बांधकर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इससे करंट लगने की संभावना हमेशा बनी हुई है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हरे पेड़ में तार बांधकर एक दर्जन घरों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है। हरे पेड़ से विद्युत आपूर्ति किए जाने से युक्त पेड़ में हमेशा विद्युत करंट रहता है। गांव के कई लोग इस करंट के झटके को महसूस कर चुके हैं। हद तो यह है कि यहां हरे पेड़ की जगह बिजली के खंभे लगाने को लेकर कई बार विभागीय उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन परिणाम शून्य निकला है।