Fake ATM News: हिंदुस्तान-पाकिस्तान के आपसी तनाव के बीच देश के बैंकों का एटीएम दो-तीन दिन बंद रहने की समाचार पूरी तरह से फर्जी निकली. सोशल मीडिया पर यह समाचार तेजी से वायरल हो रही थी. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली फर्जी समाचारों का फैक्ट चेक करने वाले प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) और देश के दो प्रमुख बैंक हिंदुस्तानीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ऐसी समाचारों को नकली बताया है.
एसबीआई-पीएनबी का दावा: एटीएम में नकदी पर्याप्त
हिंदुस्तानीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक समेत देश के कई दूसरे बैंकों ने शुक्रवार को कहा कि उनके एटीएम पूरी तरह से चालू हैं, उनमें पर्याप्त नकदी है और डिजिटल सर्विसेज सुचारू रूप से काम कर रही हैं. सोशल मीडिया पर आई उन समाचारों की पृष्ठभूमि में यह बयान जारी किया गया, जिनमें दावा किया गया था कि हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से आने वाले दिनों में एटीएम बंद हो सकते हैं.
एसबीआई ने एक्स पर दी जानकारी
हिंदुस्तान के सबसे बड़े प्रशासनी बैंक हिंदुस्तानीय स्टेट बैंक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट के जरिए अपने ग्राहकों को जानकारी दी है, ‘‘हमारे सभी एटीएम, सीडीएम/एडीडब्ल्यूएम और डिजिटल सर्विसेज पूरी तरह से चालू हैं और जनता के लिए उपलब्ध हैं.’’ हिंदुस्तान के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक ने अपने ग्राहकों को असत्यापित जानकारी पर भरोसा न करने की सलाह भी दी है. एसबीआई के साथ-साथ बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंध बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने भी इसी तरह के संदेश जारी किए.
इसे भी पढ़ें: ITR-3 फॉर्म किसके लिए जरूरी है? रिटर्न फाइल करने से पहले जानिए अहम बातें
डिजिटल सर्विसेज पहले की तरह चालू
पंजाब नेशनल बैंक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमारी सभी डिजिटल सर्विसेज भी सुचारू रूप से चल रही हैं, जिससे आपको घर बैठे सहज बैंकिंग अनुभव सुनिश्चित हो रहा है.’’ इस बीच, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शाम को बैंकों और वित्तीय संस्थानों की साइबर सुरक्षा तैयारियों पर समीक्षा बैठक करेंगी.
इसे भी पढ़ें: UPI Payments: देश के लाखों गाड़ी मालिकों को दिक्कत! कल से पेट्रोल पंप पर काम नहीं करेगा यूपीआई
The post Fake ATM News: एटीएम बंद होने की समाचार निकली फर्जी! बैंकों ने कहा, उनके पास कैश भरपूर appeared first on Naya Vichar.