नया विचार सरायरंजन : मुसरीघरारी चौक से चोरी के फल के साथ पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर की पहचान मथुरापुर थाना क्षेत्र के नागरबस्ती वार्ड 04 निवासी लड्डू लाल साह के पुत्र अभिमन्यु कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया है। प्राथमिकी में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग वार्ड 14 निवासी मो. गफ्फार ने कहा है कि वह मुसरीघरारी चौक स्थित फुटपाथ पर फल की दुकान चलाते हैं। शाम में सभी फलों को प्लास्टिक के पन्नी से ढंक कर घर चले जाते हैं। बुधवार की सुबह जब वह अपनी बाइक से दुकान के सामने से गुजर रहे थे तो देखा कि एक लड़का उनकी दुकान में कुछ कर रहा है। जब वह बाइक से उतर कर देखने लगा तो उक्त लड़का भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया। बाद में देखा कि उक्त लड़का उनकी दुकान से 85 किलो सेब दो बोरे में भरकर रख लिया था और उसे ले जाने की फिराक में था। उक्त लड़के को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।