नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के बथुआ बुजुर्ग स्थित वार्ड 16 में डॉ . रेड्डी फाउंडेशन के सौजन से स्थानीय किसानों को मशरूम की खेती की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक अखिलेश कुमार ने किसानों को मशरूम की उत्पादन विधि, आवश्यक सामग्री एवं मात्रा,सावधानियां, विपणन एवं उपयोग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं मशरूम बीज लगाने वाली पोली बैग की तैयारी का भी भौतिक प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर राम प्रवेश भगत, बलवंत सिंह राठौर, घनश्याम भगत, राम कुमार भगत, प्रमोद भगत, रामनरेश भगत, लक्ष्मी चौरसिया,ममता देवी, रंजू देवी, सुनीता देवी, सुशीला देवी सहित तीन दर्जन किसान मौजूद रहे।