Fengshen Storm: उत्तर और मध्य फिलीपींस में पिछले सप्ताह आए उष्णकटिबंधीय तूफान फेंगशेन ने जमकर तबाही मचाई है. तूफान के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 22 हजार से अधिक लोगों को बाढ़ और भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों से हटाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने बताया कि फेंगशेन तूफान फिलहाल उत्तर फिलीपींस के लूजोन से दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ गया है. सूजोन में तूफान के कारण 65 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं.
तूफान के कारण छह से ज्यादा लोगों की मौत
प्रशासनी आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि तूफान के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हुई है. एजेंसी ने बताया कि मध्य कैपिज प्रांत के रोक्सास शहर में तूफान के कारण भारी बारिश हुई और कई गांवों में बाढ़ के हालात और गंभीर हो गए है. एजेंसी के मुताबिक, रोक्सास में बाढ़ के पानी में डूबने से एक शख्स की जान चली गई. वहीं पूर्वी क्यूजोन प्रांत के पिटोगो कस्बे में तेज हवा और बारिश के कारण पेड़ उखड़कर झोपड़ी पर गिर गया, जिससे वहां सो रहे दो बच्चों समेत पांच लोगों की जान चली गई.
14 हजार से ज्यादा लोग बेघर
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक तूफान के कारण करीब 14,000 लोग बेघर हो गए हैं. फेंगशेन तूफान के कारण मध्य और दक्षिणी फिलीपींस में मूसलाधार बारिश हुई, इसके अलावा तेज हवा और लैंड स्लाइड भी देखने को मिली. मौसम विभाग ने फेंगशेन तूफान के दक्षिण चीन सागर से होते हुए वियतनाम की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान जाहिर किया है. (इनपुट- भाषा)
Also Read: Rain Warning: अगले 48 घंटे में बदलेगा मौसम, इन राज्यों में भयंकर बारिश, आंधी-तूफान की चेतावनी
The post Fengshen Storm: फेंगशेन तूफान ने बरपाया कहर, 6 से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों हुए बेघर appeared first on Naya Vichar.