Firecracker Market Fire:मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि फतेहपुर के एम.जी. कॉलेज मैदान में लगे अस्थायी पटाखा बाजार में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आग लग गई. उन्होंने कहा, ‘‘आग ने 15 से 20 मिनट के भीतर पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान करीब 65 से 70 दुकानें और 24 से अधिक दोपहिया वाहन पूरी तरह जल गए. हालांकि, अब तक किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है.’’
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा
मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग लगने का फिलहाल स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. इस बीच, व्यापारियों ने दावा किया कि अग्निशमन केंद्र मात्र 200 मीटर की दूरी पर होने के बावजूद दमकलकर्मी आग लगने के लगभग 20 मिनट बाद मौके पर पहुंचे. इस देरी के कारण कई करोड़ रुपये के पटाखे जलकर नष्ट हो गए, और कई लोग मामूली रूप से झुलस गए.
हिन्दू भाइयो के खुशियों का त्यौहार दीपावली से पहले फतेहपुर मे पटाखा बाजार मे लगी भीषण आग , सभी दुकाने जलकर ख़ाक ,@myogiadityanath जी से अपील है की सभी दुकानदारो को उचित मुआवजा दिया जाए ताकि नुकसान झेलने वाले दुकानदार ख़ुशी से त्यौहार मना सके , pic.twitter.com/9DyqxdCwke
— Nargis Bano (@Nargis_Bano78) October 19, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग तेजी से पटाखों से भरे आस-पास के स्टॉल तक फैल गई, जिससे लगातार धमाके होने लगे और पूरा इलाका थर्रा गया. बाजार में धुएं का गुबार उठने लगा, और दहशत में व्यापारी व ग्राहक जान बचाकर भागने लगे. स्थानीय व्यापारी सतीश ने बताया, ‘‘आग लगने से लगभग आधे घंटे पहले ही बाजार का उद्घाटन हुआ था. बस 15 मिनट में सब कुछ खत्म हो गया. हम मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागे.’’
The post Firecracker Market Fire: यूपी के फतेहपुर में पटाखा बाजार में भीषण आग, 60 से अधिक दुकानें जलकर खाक appeared first on Naya Vichar.