Firing in Bihar: मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में ठक्कर बापा हॉस्टल के बाहर सुबह 6 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने आठ राउंड फायरिंग की. फायरिंग के बाद होस्टल में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी की जांच कर रही है. बिहार विश्वविद्यालय प्रॉक्टर का कहना है कि इस मामले में वह जिला प्रशासन से सुरक्षा मंगाएंगे. सरस्वती पूजा को लेकर पिछले दिनों छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई थी. फायरिंग की इस घटना को उससे जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस ने इस पर कुछ नहीं कहा है. नगर डीएसपी सीमा देवी समेत दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं.
तीन दिन पहले भी चंदा को लेकर हुई थर मारपीट
जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले भी सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस में जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें कई छात्र जख्मी हो गए थे. पीजी हॉस्टल और ठक्कर बापा छात्रावास के छात्र आपस में उलझ गए थे. इस दौरान जमकर हॉकी स्टिक और लात घूंसे चले थे. उस मामले की पुलिस छानबीन कर ही रही थी कि नई घटना हो गई. बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह में जब छात्र सोए हुए थे, तब हॉस्टल के बाहर फायरिंग की गयी. तीन राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है. फायरिंग के बाद अंदर के छात्रों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
150 मीटर की दूरी पर है थाना
यह घटना विश्वविद्यालय थाने से 150 मीटर की दूरी पर घटी. छात्रों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. नगर डीएसपी सीमा देवी भी पहुंच गईं. विश्वविद्यालय थाने के साथ साथ काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस छानबीन कर रही है. सभी छात्रावासों में अलग अलग सरस्वती पूजा की जा रही है. इसे लेकर छात्रों का गुट चंदा वसूल रहा है. इसी क्रम में पहले मारपीट और फिर फायरिंग की समाचार मिल रही है. पुलिस छानबीन में जुट गई है.
Also Read: Pragati Yatra: बताइये और क्या करना है… नीतीश कुमार ने जीविका दीदी से मांगा आइडिया
The post Firing in Bihar: मुजफ्फपुर के बिहार यूनिवर्सिटी में फायरिंग, सुबह सुबह हॉस्टल के अंदर दहशत appeared first on Naya Vichar.