जमशेदपुर. लोयोला स्कूल, बिष्टुपुर की ओर से स्कूल प्रांगण में आयोजित पहली फादर सेसिल लेमिंग मेमोरियल वॉलीबॉल चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के बालक वर्ग में विग इंग्लिश स्कूल और बालिका वर्ग में केपीएस गम्हरिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने-अपने नाम किया. बालक वर्ग के फाइनल में विग इंग्लिश स्कूल की टीम ने केपीएस गम्हरिया को हराकर खिताब जीता. केपीएस मानगो की टीम को तीसरा स्थान मिला. वहीं, बालिका वर्ग के फाइनल में केपीएस गम्हरिया की टीम ने जेएच तारापोर को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया. डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल को तीसरा स्थान मिला. बालक वर्ग में केपीएस गम्हरिया की पुष्पा मरांडी को बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया. वहीं, विग इंग्लिश स्कूल के आयुष कुमार सिंह बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फादर चार्ल्स परेरा एसजे (पूर्व रेक्टर), राजनंदनी व अन्य लोग मौजूद थे. टूर्नामेंट में 12 स्कूल की टीमों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Fr Cecil Lemming Memorial Volleyball Tournament: केपीएस और विग इंग्लिश स्कूल की टीम बनी चैंपियन appeared first on Naya Vichar.