NEET JEE Free Coaching in Hindi: अगर आप 11वीं या 12वीं में हैं और डॉक्टर या इंजीनियर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशसमाचारी है. हिंदुस्तान प्रशासन के शिक्षा मंत्रालय ने ‘साथी प्लेटफॉर्म’ (SATHEE- Self Assessment Test and Help for Entrance Exams) के माध्यम से नेशनल एंट्रेंस एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) और ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) की फ्री कोचिंग की सुविधा शुरू की है. यहां आप इस कोचिंग के बारे में विस्तार से जान सकते हैं.
इस तरह कराई जाती है तैयारी (NEET JEE Free Coaching in Hindi)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म पर 100% मुफ्त तैयारी कराई जा रही है. IIT और AIIMS के अनुभवी प्रोफेसर और मेंटर्स यहां छात्रों को पढ़ाते हैं. इस पोर्टल पर लाइव क्लासेज, रिकॉर्डेड वीडियो लेक्चर्स, टेस्ट सीरीज और डाउट क्लियरिंग सेशन जैसे कई फ्री टूल्स मौजूद हैं. यह योजना खास तौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए है जो कोचिंग की महंगी फीस नहीं भर सकते.
यह भी पढ़ें- JNVST Class 6, 9 Result 2025: जेएनवीएसटी क्लाॅस 6 और 9 के मार्क्स जारी, यहां सबसे पहले देखें
25 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन (NEET JEE Free Coaching in Hindi)
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और 25 अप्रैल से नए बैच शुरू होंगे. अगर आप भी NEET या JEE की तैयारी कर रहे हैं तो sathee.education.gov.in पर जाकर तुरंत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह पहल छात्रों को आगे बढ़ने का एक सुनहरा मौका दे रही है.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को आसान और बेहतर बनाने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने ‘साथी’ पोर्टल शुरू किया है। NEET और JEE परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र ‘साथी’ पोर्टल पर पंजीकरण कर 25 अप्रैल से शुरू होने वाले नए बैच में दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं। pic.twitter.com/KoIaxZcSjn
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) April 22, 2025
इस तरह मिलेगी कोचिंग (NEET JEE Free Coaching in Hindi)
इस पहल के तहत 11वीं और 12वीं के लिए अलग-अलग बैच बनाए गए हैं. जो छात्र अभी 11वीं में हैं, वे साल 2027 में होने वाले जेईई और नीट एग्जाम की तैयारी कर सकेंगे. वहीं, जो छात्र अभी 12वीं में आए हैं, उनके लिए यह कोचिंग 2026 की प्रवेश परीक्षाओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई है. साथ ही जो स्टूडेंट्स 12वीं पास कर चुके हैं, वे भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. यह कोचिंग पूरी तरह से मुफ्त है और इसमें लाइव क्लास, रिकॉर्डेड वीडियो लेक्चर, एक्सपर्ट गाइडेंस और टेस्ट सीरीज जैसी सारी सुविधाएं दी जा रही हैं. आईआईटी और एम्स जैसे संस्थानों के अनुभवी मेंटर्स छात्रों को पढ़ाएंगे.
यह भी पढ़ें- SSC GD 2025: बड़ी अपडेट! एसएससी जीडी रिजल्ट से पहले आयोग ने जारी किया ये नोटिस, अब इतनी पोस्ट पर होगी भर्ती
The post Free Coaching: ‘साथी’ बना स्टूडेंट्स का सच्चा दोस्त! JEE और NEET की फ्री कोचिंग, नया बैच इस दिन से appeared first on Naya Vichar.