Friday OTT Releases: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर धांसू कंटेंट्स की भरमार है. इस बीच अगर आप भी नए फिल्में और वेब सीरीज की तलाश कर रहे हैं और वीकेंड से पहले अपने मूड को लाइट करना चाहतेहैं, तो तैयार हो जाइए. आज हम आपको एक से बढ़कर एक नए फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट बनाकर लाए हैं, जिसे आप स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस लिस्ट में साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ भी शामिल है. लिस्ट में और क्या है, आइए बताते हैं.
ब्लैक मिरर सीजन 7 (Black Mirror: Season 7)
चार्ली ब्रूकर की ‘ब्लैक मिरर सीजन 7’ एक डार्क-कॉमेडी एंथोलॉजी वेब सीरीज है, जिसके इस हफ्ते छह नए एपिसोड आए हैं. इस सीरीज की कहानी तकनीक की वजह से भविष्य में होने वाले संभावित नुकसान को उजागर करती है, जिसे आपको जरूर देखना चाहिए.
छावा (Chhaava)
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद ओटीटी प्लेटफार्म पर बवाल काटने को तैयार है. यह फिल्म 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है, जिसकी कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की गौरवगाथा और मुगल सम्राट औरंगजेब की क्रूरता पर आधारित है.
कोर्ट स्टेट वर्सेज ए नोबॉडी (Court: State vs A Nobody)
नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार को स्ट्रीम हुई इस फिल्म की कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है. उनकी जिंदगी में तब सब बदल जाता है, जब लड़की के पिता लड़के पर POCSO समेत कई गंभीर अपराध का आरोप लगा देते है. ऐसे में कहानी में क्या आगे होता है, ये देखने लायक है.
पेरुसु (Perusu)
अगर आप साउथ फिल्मों के शौकीन हैं और किसी नई फिल्म की तलाश में हैं, तो ‘पेरुसु’ बेस्ट ऑप्शन है. इसकी कहानी एक बुजुर्ग व्यक्ति पर केंद्रित है, जिसकी मौत हो जाती है और उसका पूरा परिवार उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने के लिए संघर्ष करता है. इमोशन और ड्रामा से भरपूर यह एक मस्ट वॉच फिल्म है.
यह भी पढ़े: Hasseen Dillruba 3 को कनिका ढिल्लों ने किया कंफर्म, फिर आशिकी-जुनूनीयत की हद्द पार करने लौटेंगी तापसी पन्नू
The post Friday Netflix Releases: सुहावने मौसम में शुक्रवार को आएगी एंटरटेनमेंट की बाढ़, स्ट्रीम होगी ये दमदार फिल्में-सीरीज appeared first on Naya Vichar.