funny farewell: टोरंटो सन के नेतृत्वक स्तंभकार ब्रायन लिली ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि परंपरा के अनुसार कनाडा के सांसदों को संसद से बाहर निकलते समय अपनी कुर्सी साथ ले जाने की अनुमति है. उन्होंने एक्स पर लिखा- “जब कोई सांसद कॉमन्स से बाहर निकलता है, तो उसे अपनी कुर्सी, अपनी सीट साथ ले जाने की अनुमति होती है. मुझे यह एक महान परंपरा लगती है, जिसका मैं समर्थन करता हूं. फिर भी, ट्रूडो की यह एक अजीब तस्वीर है जिसमें वे अपनी कुर्सी साथ लेकर जा रहे हैं.”
जस्टिन ट्रूडो ने अपने आखिरी संबोधन में क्या कहा?
सीबीसी न्यूज के अनुसार, ट्रूडो ने पद छोड़ते समय अपने आखिरी संबोधन में कहा- “पिछले 10 वर्षों में हमने मध्यम वर्ग और उससे जुड़ने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले लोगों के लिए जो कुछ किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है.” उन्होंने आगे कहा- “यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि कनाडा धरती पर सबसे अच्छा देश बना रहे! लिबरल नेता और कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में अपने आखिरी भाषणों में उन्होंने अपने समर्थकों से कनाडा के लिए जितना हो सके उतना संघर्ष करते रहने का आग्रह किया.
When any MP leaves the Commons, they are allowed to take their chair, their seat with them.
I find it a great tradition, one that I support.
That said, this is a weird photo of Trudeau leaving with his. Also, perhaps another sign of a looming election. pic.twitter.com/fZ8jb0Frxw— Brian Lilley (@brianlilley) March 10, 2025
पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: 17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो
ट्रूडो ने 6 जनवरी को ही प्रधानमंत्री पद से दे दिया था इस्तीफा
ट्रूडो ने 6 जनवरी को प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया, क्योंकि उनकी प्रशासन आवास संकट और जीवन की बढ़ती लागत से निपटने में विफल रही.
मार्क कार्नी बने कनाडा के नये प्रधानमंत्री
कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने ‘बैंक ऑफ कनाडा’ के पूर्व प्रमुख मार्क कार्नी को अपना नेता चुना है और वह देश के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. कार्नी को 85.9 प्रतिशत वोट मिले.
कौन हैं कनाडा के नये प्रधानमंत्री?
कार्नी ‘बैंक ऑफ कनाडा’ के पूर्व प्रमुख हैं और ‘बैंक ऑफ इंग्लैंड’ में अहम पद पर सेवाएं दे चुके हैं, माना जाता है कि इन अहम पदों पर रहने के कारण वह देश को आर्थिक चुनौतियों से बाहर निकालने में सफल रहेंगे. कार्नी ने कहा, “कोई है जो हमारी वित्तीय स्थिति को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है.
The post funny farewell: जीभ निकालकर…कुर्सी हाथ में लेकर, जस्टिन ट्रूडो की मजाकिया विदाई, देखें फोटो appeared first on Naya Vichar.