Gautam Adani News: उद्योगपति गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी की शादी से पहले अदाणी परिवार ने दिव्यांग नवविवाहित स्त्रीओं के लिए एक विशेष पहल ‘मंगल सेवा’ की घोषणा की है. इस कार्यक्रम के तहत हर साल 500 विकलांग स्त्रीओं को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
जीत अडानी ने नवविवाहित दिव्यांग स्त्रीओं से की मुलाकात
अपनी शादी से दो दिन पहले जीत अदाणी ने 21 नवविवाहित दिव्यांग स्त्रीओं और उनके पतियों से मुलाकात कर सामाजिक पहल मंगल सेवा की शुरुआत की. जीत अदाणी 7 फरवरी, 2025 शुक्रवार को अहमदाबाद में दिवा शाह से विवाह करने जा रहे हैं.
सेवा ही ईश्वर है: गौतम अदाणी
गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इस पहल की घोषणा करते हुए कहा, “सेवा ही ध्यान है, सेवा ही प्रार्थना है और सेवा ही ईश्वर है. ‘मंगल सेवा’ के माध्यम से कई विकलांग बेटियों और उनके परिवारों का जीवन सम्मान और खुशी से ऊपर उठेगा.” उन्होंने जीत अदाणी और दिवा शाह को इस पुण्य कार्य को आगे बढ़ाने का आशीर्वाद भी दिया.
इसे भी पढ़ें: Axis Max Life का आ गया स्मार्ट टर्म प्लान प्लस, प्रीमियम का 200% तक तगड़ा रिटर्न
अडानी परिवार की सामाजिक जिम्मेदारी
जीत अदाणी वर्तमान में अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक हैं, जो हिंदुस्तान की सबसे बड़ी हवाई अड्डा बुनियादी ढांचा कंपनी है. इसके अलावा, वह अदाणी ग्रुप के रक्षा, पेट्रोकेमिकल्स और तांबे के कारोबार की भी देखरेख करते हैं. उनकी मां प्रीति अदाणी से प्रेरित होकर जीत अदाणी परोपकारी गतिविधियों में विशेष रुचि रखते हैं और विशेष रूप से दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. प्रीति अदाणी ने अदाणी फाउंडेशन को एक वैश्विक सामाजिक शक्ति में बदला है.
इसे भी पढ़ें: Repo Rate: होम लोन सस्ता होगा या नहीं? RBI शुक्रवार को करेगा ऐलान
The post Gautam Adani: नवविवाहित दिव्यांग स्त्रीओं को 10-10 लाख रुपये देंगे गौतम अदाणी, ‘मंगल सेवा’ की हुई शुरुआत appeared first on Naya Vichar.