Gaya: शहर के मुरली हिल बैरागी मुहल्ले में रहने वाले वार्ड संख्या 11 के पार्षद कुंदन कुमार की हत्या की नीयत से छह-सात अपराधियों ने गुरुवार को करीब 11 बजे दिनदहाड़े फिर हमला किया और कट्टे के साथ उनके घर में घुस गये. लेकिन, 18 फरवरी की रात हुए हमले से सचेत वार्ड पार्षद ने अपनी जान की परवाह किये बगैर अपराधियों से भिड़ गये और दो युवकों को पकड़ लिया. लेकिन, इस दौरान हुई अफरातरफी में दो युवकों में से एक वहां से भाग निकला. पकड़ाये युवक के पास से लोगों ने एक कट्टा बरामद किया और कोतवाली थाने की पुलिस को बुला कर सौंप दिया. इधर, कोतवाली थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि देसी कट्टा के साथ पकड़ाये युवक की पहचान शिवा के रूप में किया गया है. वहीं, घटनास्थल से भागनेवाले युवकों की पहचान की जा रही है, ताकि उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके.
आरोपित उपेंद्र पासवान की पत्नी व साली भी गिरफ्तार
इधर, जानकारी के अनुसार, 18 फरवरी की रात करीब नौ बजे वार्ड पार्षद कुंदन कुमार के घर में घुस कर असामाजिक तत्वों ने मारपीट व गोलीबारी करते हुए उनके घर से 65 हजार रुपये नकदी सहित सोने की चेन, सोन की बाली, सोने का कंगन, मांगटिका सहित अन्य सामान लूट कर भाग गये थे. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित वार्ड पार्षद कुंदन के बयान पर उनके पड़ोस में रहनेवाले उपेंद्र पासवान, पत्नी सुलेखा देवी, साली मीना देवी व चार बेटे संगम, सुबाव, गौरव कुमार व सौरभ कुमार सहित शशिकांत के बेटे गोलू कुमार व टुन्ना कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. तब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से एक कट्टा, तीन खोखा व एक कारतूस बरामद किया था और आरोपित उपेंद्र व उसके बेटे को गिरफ्तार किया था. हालांकि, इस मामले की मॉनीटरिंग कर रहे सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने सिटी एएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम को फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी सौंपी है. गुरुवार को कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित उपेंद्र पासवान की पत्नी सुलेखा देवी व साली मीना देवी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही लगातार पुलिस दबिश के कारण इस कांड में दो अन्य आरोपित कुंदन व कारू ने भी कोतवाली थाने में सरेंडर किया है.
दो दिनों में दो बार वार्ड पार्षद के घर पर हुए हमले से पुलिस चौकन्नी
वार्ड पार्षद कुंदन कुमार के घर पर 48 घंटे में दो-दो बार हुए हमले से कोतवाली थाने की पुलिस चौकन्नी हो गयी है. अपराधियों ने वार्ड पार्षद के घर पर पहली बार 18 फरवरी की रात करीब नौ बजे हमला किया था और दूसरी बार गुरुवार की सुबह 11 बजे हमला किया. दो-दो बार हमला करने और दोनों बार अपराधियों के पास से कट्टा बरामद होने की घटना से पुलिस काफी सचेत हो गयी है. इन दोनों घटनाओं के केंद्र बिंदु में बने आरोपित उपेंद्र पासवान व उनका परिवार व उनके सहयोग शशिकांत व उनका परिवार पुलिस की नजरों में आ गया है. इन घटनाओं को लेकर पुलिस को हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम चुन-चुन कर आरोपितों की पहचान करने व उन्हें गिरफ्तार करने में लगी है. साथ ही वार्ड पार्षद कुंदन कुमार व उनके परिजनों की सुरक्षा को लेकर भी उस इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ा दी है. लेकिन, अब सवाल है कि पुलिस की सतर्कता के बावजूद अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि गुरुवार को दिनदहाड़े हथियार के साथ वार्ड पार्षद के घर में घुस कर हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार की लीडरशीप में ही चुनाव लड़ेगी BJP, भाजपा के बड़े नेता ने लगाई मुहर
The post Gaya: वार्ड पार्षद के घर पर फिर हमला, हथियार के साथ एक पकड़ाया appeared first on Naya Vichar.