मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंधार गांव निवासी राजीव कुमार सिंह के बंद घर से 40 हजार रुपये नगद व 14 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. इधर, मंगलवार को स्थानीय पुलिस खोजी कुत्तों की मदद से अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी. जानकारी के अनुसार, गंधार निवासी राजीव कुमार सिंह अपने भाई के बेटे की शादी में दमन पिछले तीन मार्च को घर बंद कर निकले थे. सात मार्च को पड़ोस के लोगों ने फोन पर जानकारी दी कि आपके मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. जब 10 मई की देर शाम घर लौटे, तो जांच में पाया कि अलमीरा व बक्सा का ताला टूटा हुआ है और उसके अंदर रखे 40 हजार रुपये नगद समेत लगभग 14 लाख रुपये मूल्य की सोने-चांदी के जेवरात (लगभग 15 भर) नहीं हैं. इसके उपरांत लिखित आवेदन स्थानीय थाने को दिया गया. वहीं, मंगलवार को स्थानीय पुलिस एवं खोजी कुत्ता जांच करने आया. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है. इधर थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि आवेदन आधार पर पुलिस मामले दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Gaya News : गंधार गांव में किसान के घर से उड़ाये 40 हजार रुपये सहित 14 लाख रुपये के गहने appeared first on Naya Vichar.