Gaya News: गया की मेजबानी में बिपार्ड और आइआइएम परिसर में कुल सात प्रकार के स्पोर्ट्सों का आयोजन किया जायेगा. बिपार्ड कैंपस में चार प्रकार के स्पोर्ट्सों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें (पुरुष व स्त्री खिलाड़ी) कुल 1074 खिलाड़ी, 321 सपोर्ट्स स्टाफ एवं 154 टेक्निकल ऑफिशियल उपलब्ध रहेंगे. इसी प्रकार आइआइएम कैंपस में तीन प्रकार के स्पोर्ट्सों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें (पुरुष व स्त्री खिलाड़ी) कुल 564 खिलाड़ी, 168 सपोर्ट्स स्टाफ एवं 100 टेक्निकल ऑफिशियल उपलब्ध रहेंगे.
बनाये गए 17 कार्यसमिति
स्पोर्ट्स के आयोजन को लेकर आवासन, भोजन, सुरक्षा, विधि-व्यवस्था, स्पोर्ट्स मैदान की व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, ट्रांसपोर्टेशन, शौचालय व अन्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ कराने का कार्य कराया जा रहा है. इसके लिए 17 कार्यसमिति को बनाया गया है, जिसमें हर कोषांग के लिए अलग-अलग वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी को नामित भी किया गया है.
बिपार्ड कैंपस
स्पोर्ट्स : खिलाड़ी
स्विमिंग : 546
खो-खो : 240
थंग-ता : 126
गटका : 162
आइआइएम कैंपस
स्पोर्ट्स : खिलाड़ी
योगासन : 126
कलारीपयट्टू : 192
मल्लखंब : 246
गया की ब्रांडिंग के तौर पर तैयारी
जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि इसे सिर्फ स्पोर्ट्स तक सीमित नहीं रखना है, बल्कि इसे गया और बिहार की ब्रांडिंग का जरिया बनाना है. इसके लिए शहर की दीवारों पर वॉल पेंटिंग, बेहतरीन साइनेज, लेजर शो व अन्य रूपों में उत्सव के तौर पर तैयारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी समाचार, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र
बोधगया में 26 को भव्य प्री-इवेंट शो
स्पोर्ट्सो इंडिया यूथ गेम्स को उत्सव का माहौल देने के लिए 26 अप्रैल को बोधगया में एक भव्य कार्यक्रम होगा, जिसमें बौद्ध लामाओं को भी आमंत्रित किया गया है. यह आयोजन बौद्ध वैश्विक पहचान को स्पोर्ट्सों से जोड़ने का प्रयास है. आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
गया के लिए गर्व की बात : डीएम
डीएम डॉ त्याग राजन ने बताया कि स्पोर्ट्स से संबंधित तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं. बिपार्ड में खिलाड़ी नियमित प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. स्पोर्ट्सो इंडिया के तहत गया जिले को भी आयोजन की जिम्मेदारी मिली है. यह गया के लिए महत्वपूर्ण और गर्व की बात है.
The post Gaya News: गया में पांच से 11 मई तक होंगे 7 स्पोर्ट्स, बिपार्ड और आइआइएम कैंपस में स्पोर्ट्सो इंडिया यूथ गेम्स का होगा आयोजन appeared first on Naya Vichar.