आमस. थाना क्षेत्र में अकौना गांव के समीप जीटी रोड पर शुक्रवार को एक वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गये हैं. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी भेजा गया है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उदय कुमार ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन युवक कर्माइन की ओर से शेरघाटी जा रहे थे. इसी दौरान उक्त स्थान पर स्त्री संवाद जागरूकता वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल होकर जीटी रोड पर गिर पड़े. कलवन पंचायत के पंचायत समिति सदस्य व सिहुली निवासी बाबर खान ने बताया कि कलवन निवासी सहेंद्र यादव का पुत्र सोनू कुमार, सुरेंद्र यादव का पुत्र गुड्डू कुमार और प्रताप साव का पुत्र प्रमोद कुमार घायल हैं. इनमें गुड्डू और सोनू की स्थिति चिंताजनक है जिन्हें गया से रांची ले जाया गया है. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब आधा घंटा जीटी रोड जाम रखा. दुर्घटना की सूचना मिलते ही आमस सीओ अरशद मदनी और थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जाम को तुरंत समाप्त करवाया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Gaya News : जीटी रोड पर दुर्घटना में तीन युवक घायल, दो की हालत नाजुक appeared first on Naya Vichar.