डुमरिया (गया). मैगरा थाना क्षेत्र की नारायणपुर पंचायत अंतर्गत तरवाडीह गांव में रहनेवाले 60 वर्षीय डोमन यादव की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. रविवार की सुबह मैगरा थाने की पुलिस ने उनके शव को बरामद किया और छानबीन कर पोस्टमार्टम कराने को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने डोमन यादव के शव को उनके घर से मात्र 20 फीट की दूरी से बरामद किया है. उनके परिजन इसे जमीन विवाद को लेकर हत्या बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि गोतिया के साथ लंबे समय से जमीन विवाद का मामला चलता आ रहा है. उसी मामले में उनकी हत्या की दी गयी. इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि शौच के क्रम में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. एसएसपी को अवगत कराते हुए घटनास्थल की जांच की गयी है. साक्ष्य का संकलन कर पुलिस जांच कर रही है. परिजन जमीन के विवाद से जुड़ा मामला बता रहे हैं. उन्हें आवेदन देने को कहा गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने बाद की कुछ कहा जा सकता है. पुलिस टीम हर बिंदु पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Gaya News : तरवाडीह गांव में जमीन के विवाद में वृद्ध की हत्या appeared first on Naya Vichar.