Gaya News: गया जिले के डुमरिया थाने की पुलिस ने अवैध रूप से थाना परिसर के ऊपर ड्रोन उड़ने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर एएसपी शैलेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि 30 जनवरी की रात्रि करीब 9:30 बजे डुमरिया थाना परिसर के ऊपर पूरब दिशा में एक ड्रोन उड़ता हुआ आया और पश्चिम दिशा की ओर चला गया.
पुलिस को थी नक्सली गतिविधि की आशंका
शैलेंद्र सिंह ने बताया कि घटना को लेकर सनहा दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस को संदेह हुआ कि इससे पूर्व छकरबंधा थाना अंतर्गत बम बनाने से संबंधित पुलिस ने सामान बरामद किया है. कुछ दिन पूर्व ही मदनपुर थाना अंतर्गत पोकलेन जलाया गया था. नक्सल प्रभावित थाना होने के कारण ड्रोन उड़ाना एवं थाना की गतिविधि का मुआयना करना नक्सली गतिविधि में शामिल होने का संशय हुआ.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें
पुलिस को क्या-क्या मिला
एएसपी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना आकलन कर मदारपुर गांव से वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान पुलिस ने उसके घर से अंग्रेजी शराब की बोतल, एक ड्रोन कैमरा, तीन ड्रोन बैट्री, अलग-अलग कंपनी के 33 सिम कार्ड, पांच मेमोरी कार्ड एवं एक मोबाइल फोन जप्त किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी के अपराधी इतिहास खंगाल ने में जुटी है. पूछताछ के बाद आरोपी जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Gaya News : गया से चार ट्रेनों का परिचालन रद्द, दूसरे मार्ग से चली भभुआ-पटना इंटरसिटी
The post Gaya News: थाना के ऊपर ड्रोन उड़ाने वाले के पास से मिला 33 सिम कार्ड, जानें पुलिस को क्या थी आशंका appeared first on Naya Vichar.