बोधगया. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली , जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, रामाश्रय सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, बोधगया प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामजी मांझी, डॉ राम उदय प्रसाद, शिव शंकर प्रसाद कुशवाहा, विद्या शर्मा ने विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर को एक धर्म विशेष के हाथों में सौपने की मांग को लेकर विगत एक महीने से ज्यादा दिनों से चल रहे धरना-प्रदर्शन को अनुचित करार देते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के संपूर्ण विश्व में मानवता, अहिंसा एवं सत्य का संदेश देने के कारण विश्व के सभी धर्मों को मानने वाले लोग इनके अनुयायी एवं पूजने वाले हैं. उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध को सनातन धर्म मानने वाले इन्हें भगवान विष्णु का नौवां अवतार कहते हैं, तो बौद्ध धर्म मानने वाले अपना भगवान मानते हैं. जो भी इस धरती को अशांत करने या नफरत फैलाने की कोशिश कर रहा है, उसके खिलाफ राज्य प्रशासन व स्थानीय प्रशासन अविलंब कदम उठा कर कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Gaya News : बोधगया में नफरत फैलाने व अशांत करने वालों पर प्रशासन कार्रवाई करे : कांग्रेस appeared first on Naya Vichar.