मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भुसुंडा के समीप विष्णु बिहार कॉलोनी में मंगलवार को बच्चों के विवाद में मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना हुई. इधर, स्थानीय पुलिस व डीएसपी सुनील कुमार पांडेय मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, दरवाजे पर लगे नल से पानी की बर्बादी एवं छोटी बात को लेकर बहस के बीच देखते ही देखते मारपीट के अलावा रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. हालांकि, इससे किसी को गंभीर चोट नहीं आयी है. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि होली को लेकर पुलिस सतर्क है. फिलहाल किसी तरफ से लिखित तहरीर नहीं दी गयी है. दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Gaya News : मामूली बात को लेकर दो गुटों में मारपीट व रोड़ेबाजी appeared first on Naya Vichar.