Gaya News: गया के शेरघाटी में शराब माफिया से सांठ-गांठ कर दारोगा के नाम पर बीयर की बोतल मांगने वाले चौकीदार को भी एएसपी शैलेंद्र सिंह के जांच रिपोर्ट आने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने निलंबित कर दिया है. मंगलवार को इसकी जानकारी एएसपी ने दिया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप की जांच की गई. जांच के उपरांत चौकीदार दोषी पाया गया है. इसकी रिपोर्ट जिला में भेजी गई थी, जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्रवाई की गई है.
वायरल ऑडियो-वीडियो में क्या था
शनिवार से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें दरोगा आरडी बर्मन और चौकीदार शिवकुमार यादव झारखंड के सैपुर गांव के एक शराब माफिया से होली के नाम पर बियर आदि की मांग कर रहे थे. वहीं, एक दूसरे ऑडियो में चौकीदार शिवकुमार यादव द्वारा थानेदार अन्य दरोगा और सिपाही के नाम पर सात बोतल बियर मांग रहे थे. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा था, जिसमें कहा जा रहा था कि दरोगा शनिवार के अहले सुबह सैपुर गांव में अकेले मोटरसाइकिल से पहुंच गए और नशे में अभद्रता कर रहे थे. जिसके बाद गांव के लोगों ने उनके साथ जमकर मारपीट किया.
इसे भी देखें: Kaimur News: पुलिस की बर्बरता, ड्राइवर को गिरा-गिराकर मारा, RJD MP ने की कार्रवाई की मांग
दरोगा का आरोप
दारोगा का आरोप था कि इस दौरान सोने का चेन एवं मोबाइल उनका छीन लिया है. इस मामले में उन्होंने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. शराब माफिया से सांठ-गांठ का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दारोगा को निलंबित कर दिया गया था. जबकि चौकीदार की भूमिका की जांच एएसपी कर रहे थे. जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद चौकीदार को भी निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. ऑडियो वायरल होने के बाद और ताबड़तोड़ वरीय अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई के बाद पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप है.
इसे भी पढ़ें: चिराग पासवान की ‘मां’ के साथ देवरानियों ने क्या किया, रोकर बताई आपबीती, बेटे तक पहुंची बात
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में आग उगलेगा आसमान, इन 5 जिलों में पड़ेगी भयंकर गर्मी, ‘लू’ चलने से बढ़ेंगी मुश्किलें
The post Gaya News: शराब माफिया के साथ बातचीत करने वाले चौकीदार के खिलाफ बड़ा एक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ऑडियो appeared first on Naya Vichar.