बांकेबाजार. लुटुआ थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रहनेवाले 53 वर्षीय अरविंद प्रसाद व उनके नाती पांच वर्षीय परमित कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. वहीं, उनकी बेटी रूबी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. उनका इलाज गया स्थित एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. यह घटना झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत प्रतापपुर-जोरी मार्ग पर हुई. घटना के संबंध में परिजन अखिलेश कुमार ने बताया कि अरविंद प्रसाद की बेटी रूबी देवी का ससुराल चतरा जिला अंतर्गत टिकर गांव में है. वह कुछ दिन से अपने बेटे परमित कुमार के साथ अपने मायके डुमरी आयी हुई थीं. शुक्रवार की सुबह अरविंद प्रसाद अपनी बेटी तथा नाती को बाइक से बेटी को घर पहुंचाने टिकर गांव जा रहे थे. इसी दौरान प्रतापपुर-जोरी मार्ग पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहा सवारी वाहन एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके नीचे अरविंद प्रसाद की बेटी रूबी देवी तथा नाती परमित कुमार दब गये. इसमें परमित कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, अरविंद प्रसाद की मगध मेडिकल कॉलेज गया ले जाते समय रास्ते में हो गयी. रूबी देवी की कमर एवं एक हाथ टूट गया है. इलाज गया स्थित एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद परिजन तथा गांव में मातम पसरा हुआ है. इधर शव को पोस्टमार्टम के बाद डुमरी गांव लाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Gaya News : सड़क दुर्घटना में नाना-नाती की हुई मौत, बेटी घायल appeared first on Naya Vichar.