General Knowledge in Hindi: हिंदुस्तान और पाकिस्तान के तनाव के बीच न्यूक्लियर पाॅवर की चर्चा तेज हो गई. दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं जिनके पास परमाणु हथियार (Nuclear Weapons) हैं जो किसी भी देश की सुरक्षा और ताकत का बड़ा हिस्सा माने जाते हैं. हिंदुस्तान और पाकिस्तान को हम आम तौर पर परमाणु शक्ति संपन्न देश के रूप में जानते हैं लेकिन इनके अलावा भी कई ऐसे देश हैं जिनके पास न्यूक्लियर पावर है. दुनिया के ऐसे देश जिनके पास परमाणु शक्ति है उनके बारे में समझना इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे जुड़े प्रश्न आपसे प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं. इसलिए इस लेख में आपको परमाणु शक्ति वाले देशों (Nuclear Power Countries) के बारे में बताया जा रहा है.
परमाणु शक्ति क्या होती है? (Nuclear Power in Hindi)
परमाणु शक्ति वह क्षमता है जिससे एक देश अपने दुश्मनों को चेतावनी देने या युद्ध की स्थिति में जवाब देने के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. यह शक्ति किसी भी देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत स्थिति दिलाती है.
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: नहीं थकता PM मोदी का ये ‘दाहिना हाथ’…80 की उम्र में पाकिस्तान में तबाही मचा रहे NSA
न्यूक्लियर पावर वाले देश कौन से हैं? (Nuclear Weapons Worldwide)
General Knowledge के लिए हिंदुस्तान और पाकिस्तान के अलावा अन्य कई देश हैं जिनके पास परमाणु शक्ति है और यहां उनके नाम बताए जा रहे हैं-
- अमेरिका (USA) – दुनिया का पहला देश जिसने परमाणु बम का इस्तेमाल किया (1945 में हिरोशिमा और नागासाकी पर)
- रूस (Russia) – सबसे अधिक परमाणु हथियारों वाला देश
- फ्रांस (France) – यूरोप का न्यूक्लियर पावर वाला देश
- चीन (China) – एशिया का सबसे बड़ा परमाणु हथियार संपन्न देश
- ब्रिटेन (UK) – नाटो का मजबूत सदस्य और न्यूक्लियर ताकत
- हिंदुस्तान (India) – 1974 में पहला परमाणु परीक्षण ‘स्माइलिंग बुद्धा’ किया
- पाकिस्तान (Pakistan) – 1998 में न्यूक्लियर टेस्ट कर परमाणु शक्ति घोषित हुआ
- उत्तर कोरिया (North Korea) – हाल के वर्षों में कई परमाणु परीक्षण कर चुका है
- इजराइल (Israel) – इन्होंने कभी खुलकर न्यूक्लियर पावर घोषित नहीं की, लेकिन माना जाता है कि इनके पास भी परमाणु हथियार हैं.
कुल कितने देश हैं न्यूक्लियर ताकतवर? (Nuclear Power Countries)
General Knowledge के लिए आपको बता दें कि विश्व में कुल 9 देश ऐसे हैं जिनके पास परमाणु हथियार हैं. इनमें से कुछ ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु संधियों पर हस्ताक्षर किए हैं, जबकि कुछ देश जैसे उत्तर कोरिया और इजराइल इस पर स्पष्ट नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- India Pak Nuclear Power: परमाणु हमला आसान नहीं…माननी होती हैं ये शर्तें, दोनों देश हैं ‘परमाणु शक्ति’
यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: हिंदुस्तान की कार्रवाई जिम्मेदाराना…अमेरिका में दूतावास ने क्या कहा?
The post General Knowledge: हिंदुस्तान और पाकिस्तान के अलावा ये देश हैं Nuclear Power…नाम जानकर हो जाएंगे हैरान! appeared first on Naya Vichar.