बीडीओ ने कहा होगी कार्रवाई
नया विचार मोरवा । लाभुकों से प्रधानमंत्री आवास योजना में जियो टैग में 1000 रुपए की वसूली बिचौलियों द्वारा की जा रही है।लाभुक पर पैसा देने के लिए दवाब दिया जाता है, व कहा जाता है कि वरीय अधिकारियों को भी शेयर राशि देना पड़ता है। नहीं देने पर नाम नहीं जोड़ने की धमकी भी दी जाती है। प्रखंड के।सोंगर, निकसपुर, चकपहाड़ समेत कई पंचायतों से इस प्रकार की शिकायतें व जानकारी मिल रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से जॉब कार्ड बनाने में भी अवैध राशि वसूली जा रही है।बीडीओ अरुण कुमार निराला द्वारा आवास सहायकों की बैठक में लाभुकों से आवश्यक कागजात लेकर निशुल्क जियो टैग करने का निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद जियो टैग के नाम पर राशि वसूली जा रही है।इस संबंध में बीडीओ अरुण कुमार निराला ने कहा कि आवास योजना की बैठक में सभी सहायकों को पात्र लाभुकों का जियो टैग निशुल्क करने का शख्त निर्देश दिया गया है। इसके बावजूद अगर वसूली की जा रही है, तो लाभुकों द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर जांचोंपरांत कार्रवाई करने की बात बताई गई है।